इलेक्ट्रानिक उपकरण की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

03 vicious thieves who broke the shutter of an electronic equipment shop and stole it were arrested.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। एस०बी० शिरडकर,  पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं के त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में  अभिजित आर0 शंकर,  पुलिस उपायुक्त (उत्तरी), कमिश्ररेट लखनऊ, जितेन्द्र कुमार दुबे,  अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) कमिश्ररेट लखनऊ, के दिशा- निर्देशन में एवं विकास कुमार जायसवाल, सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण में विकास राय, प्रभारी निरीक्षक, थाना गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ व क्राइम/सर्विलांस टीम प्रभारी (उत्तरी)  विश्वनाथ प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा G-20 शिवानी पैलेस में इलेक्ट्रानिक उपकरण की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्तगणों को कैलाश कुंज थाना गाजीपुर लखनऊ से किया गया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने कहा कि थाना स्थानीय पर दिनाँक 27/04/2024 को वादी मुकदमा  नीरज अग्रवाल पुत्र स्व०सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी ए-1093/12 इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ की तहरीरी सूचना बावत अज्ञात चोरों द्वारा G-20 शिवानी पैलेस में ओंकार एजेन्सीज के नाम से इलेक्ट्रानिक उपकरण की दुकानका शटर तोड़कर तार व अन्य सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0170/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचनातंत्र व सीसीटीवी फुटेज आदि का सहारा लेते हुए दिनाँक 29/04/2024 को थाना गाजीपुर लखनऊ क्षेत्र में मौजूद थे

कि जरिए अभिसूचक सूचना प्राप्त हुई कि जिन संदिग्धों की सीसीटीवी फोटो आपने मुझे दी थी उनके बारे में जानकारी लगी है वह दोनों उसी मोटर साइकिल जिससे वह चोरी का सामान चुरा कर ले जाते हुए दिखायी दे रहे थे, इस समय कैलाश कुंज कबाड़ी की दुकान की तरफ आ रहें है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल द्वारा अभिसूचक के बताये गये स्थान कैलाश कुंज कबाड़ी की दुकान के पास पहुँचे और आड़ लेकर खड़े हो गये तभी अभिसूचक मोटर साइकिल से आ रहे संदिग्ध की तरफ इशारा करके बताया कि यही वह लोग है जिन्होने चोरी की थी और चला गया। पुलिस बल द्वारा मोटर साइकिल पर आ रहें दोनों लड़के को रुकने का इशारा किया तो हड़बड़ाहट में गाड़ी मोड़ कर पीछे की तरफ भागने का प्रयास किये

कि पुलिस बल द्वारा दोनो व्यक्तियों को घेर-घार कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में मोटर साइकिल चला रहे लड़के ने अपना नाम उमाशंकर तिवारी पुत्र रामू तिवारी निवासी सचिवालय कालोनी बादशाहनगर के सामने झोपड़ पट्टी थाना महानगर लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष तथा दूसरे ने अजय कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी निशातगंज में इंदिराब्रिज के नीचे फुटपाथ पर थाना महानगर लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष बताया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की राड, एक पीतल की मूर्ति तथा एक CROMPTAN COMPANY का टुल्लू पम्प बरामद हुआ।जिसके सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब हम दोनो ने मिलकर लेखराज मैट्रोस्टेशन के पास एक इलेक्ट्रानिक उपकरण की दुकान में चोरी की थी

जिसमें से चुराया हुआ टुल्लू जो मेरे पास में मौजूद है उसे बेचने यही कबाड़ी की दुकान पर आ रहे थे कि आपने पकड़ लिया और चोरी के अन्य सामान को कबाड़ी की दुकान पर बेंच दिया है। पकड़े गये व्यक्ति को साथ लेकर कबाड़ की दुकान पर बैठे व्यक्ति के पास पहुँचे तो पकड़े गये व्यक्तियों ने इशारा करके बताया कि इसी को हमने सामान बेंचा था। दुकान पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मंसूर आलम पुत्र जाबिर निवासी म0न0 50 कैलाशकुंज थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र 21 वर्ष बताया तथा सामान के सम्बन्ध में पूछने पर इन्कार करने लगा, हिकमत अमली से पूछने पर बताया

कि साहब दिनाँक 27/04/2024 को दोपहर में यह दोनो लोग इसी मोटरसाइकिल से तार के बंडल पन्नी में पैक लेकर मेरे पास बेचने आये थे जिन्हे मैने 6000/- रूपये में खरीदा था, तार के बंडल के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब तार के बंडल को देखकर मेरे मन में लालच आ गया था और मैने इनसे तार सस्ते दाम में खरीद लिया था जिसमें से कुछ तारों के बंडल को मैने छील कर ताँबा निकाल लिया है तथा कुछ बंडल शेष है। तत्पश्चात मंसूर आलम उपरोक्त द्वारा चोरी के तारों के बंडल व कुछ छीले हुए तार के ताँबा बरामद कराया। अभियुक्तगण के पास से बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि एक सप्ताह पहले मेडिकल कालेज के पास से चुराया था जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल संख्या UP 44 AQ 1494 सुपर स्पेलण्डर की चोरी होने के सम्बन्ध में थाना वजीरगंज में मु0अ0सं0 135/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 08.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया, जिनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।