Salman Khan की फिल्म 'Tiger 3' 100 करोड़  क्लब में हुई शामिल 

Salman Khans film Tiger 3 joins 100 crore club
 
Bollybood : Salman Khan की फिल्म tiger 3 रिलीज हुई। । Fans  में मूवी को लेकर ऐसा क्रेज देखने को मिला कि कुछ जगहों पर ढोल नगाड़े बजाए गए। पहले दिन की rock solid opening  के बाद फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

Childrens Day 2023 : 14 नवंबर को ही बाल दिवस क्यों मनाया जाता है

Yashraj spy universe's most awaited film tiger 3 ने दिवाली पर तगड़ी ओपनिंग ली। फेस्टिव सीजन में भी फैंस में सलमान खान की इस फिल्म को देखने का चस्का बरकरार था। लिहाजा first day first शो देखने के लिए कई जगह सुबह 6 बजे ही थिएटर्स में ऑडियंस की अच्छी ऑक्युपेंसी देखने को मिली।

World Cup से हराने के बाद West Indies दौरे के लिए England के इन 9 खिलाडियों की Team में नहीं मिली जगह

Manish Sharma के डायरेक्शन में बनी 'Tiger 3' spy-thriller action film है। इसे सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बताया जा रहा है, जिसने 44.50 करोड़ से ओपनिंग ली। इससे सलमान ने अपनी ही कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। अर्ली कलेक्शन में 'Tiger 3' ने पहले दिन से ज्यादा कमाई की है।

भाई दूज का शुभ मुहूर्त, भाई दूज का त्योहार कैसे किया जाता है?

सोमवार दोपहर तक एडवांस बुकिंग में कमजोर दिख रही tiger 3 ने दोपहर बाद स्पॉट बुकिंग में कमाल दिखाया।monday test  में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म की पहले monday की कमाई इस साल रिलीज हुई कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से ज्यादा है। एक्शन से भरपूर Salman-Katrina's 'Tiger 3' ने सोमवार को 57.50 करोड़ की कमाई की है। ये सभी भाषाओं में मिलाकर दिए गए फिल्म के आंकड़े हैं। इससे मूवी का कुल कारोबार 102 करोड़ हो गया है।