इस्राइल ने गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर किया हमला 

Israel attacks Gaza Jabaliya refugee camp
 
गाजा : इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है अभी तक 9500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वही फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इस्राइल ने हमला कर दिया। इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं |

बीजेपी द्वारा आगामी कार्यक्रमों अनुसूचित जाति सम्मेलन और वोटर चेतना महाअभियान को लेकर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की बैठक

इस सप्ताह गाजा में इज़राइल के बमबारी अभियान के दौरान न्यू जर्सी निवासी के परिवार के नौ सदस्य मारे गए थे। गाजा में मारे गए सामी शाबान के परिवार के सदस्य उनके चचेरे भाई हैं जबकि उनके रिश्तेदार जिनकी हालत अभी भी गंभीर है |

ICC World Cup 2023 NZRSA : आज New Zealand और South Africa के बीच Pune में होगा आमना सामना

गाजा में हमास आतंकियों ने इस्राइली सेना के जवानों की भी जान ली है वही मिस्र ने कहा कि यह हमला अतंरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। इस्राइल अस्पताल शरणार्थी शिविरों पर हमला करता है। मिस्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायली हमलों को रोकने और गाजा के निवासियों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। मिस्र के अलावा जॉर्डन ने भी कड़े शब्दों में इस्रायली हमले की निंदा की। वहीं सऊदी अरब ने कहा कि इस्राइल सुरक्षा बल बार-बार जहां नागरिक है |

null