बीजेपी द्वारा आगामी कार्यक्रमों अनुसूचित जाति सम्मेलन और वोटर चेतना महाअभियान को लेकर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की बैठक

Bjp meeting
 

रिपोर्ट - सुमित बाजपेयी

सीतापुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों अनुसूचित जाति सम्मेलन और वोटर चेतना महाअभियान को लेकर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर किया गया बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने सबसे पहले नारी शक्ति बंदन अधिनियम कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और कार्यक्रमों को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने हेतु महिला मोर्चा एवं जिले के समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र में सीतापुर ने अपने कार्यों को लेकर अपनी विशेष पहचान बनाई है उसी प्रकार आने वाली दो तारीख को अनुसूचित जाति क्षेत्रीय सम्मेलन को सफल बनाना है इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य परंपरागत रूप से पिछड़े हुए इस वर्ग के लोगों में उनके आत्मसम्मान में वृद्धि करना है जिससे वह समाज व देश की प्रगति में बराबर के हिस्सेदार बन सकें उन्होंने कहा अच्छा नेतृत्व चुनने हेतु हमारे जनपद के प्रत्येक नागरिक को वोटर चेतना अभियान का हिस्सा बनना है जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा निश्चित ही वर्ष 2047 तक भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर होगा जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि इस मौके पर जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह ,जिला उपाध्यक्ष नीरज वर्मा झल्लर, राजेश्वर रस्तोगी,जिला मंत्री जया सिंह,सुनील मिश्रा विष्णु मौर्या,मंजू राजवंशी, उदित बाजपेई, राजकुमार अग्रवाल, सुधीर सिंह,जितेंद्र मेहरोत्रा,रामजीवन जायसवाल,सुभम पांडेय,प्रखर जायसवाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सचिन मिश्रा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा तरुण शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Share this story