मंगल शनि युति राजयोग जैसा देता है सुख, ज्यूडिशिरी में भी करता है सफल

 

 
(Mangal Shani Yuti)मंगल शनि की युति जिस भी कुंडली में है ज्योतिष के जानकारों में अलग राय हो सकती है। जिसमें कई ज्योतिषियों का मानना है कि मंगल शनि की युति अच्छी नहीं होती है जबकि कुछ ज्योतिषियों का मानना यह है कि मंगल शनि की युति अगर किसी की कुंडली में है तो वह राजयोग जैसा प्रणाम देता है मंगल को एवं शक्ति संपन्नता प्रॉपर्टी आत्मबल इसका मालिक माना जाता है वही शनि को न्याय का क्षेत्र माना जाता है और यह माना जाता है कि शनि की युति जिस भी क्षेत्र से होती है जिस वजह से होती है उसके कार्य क्षेत्र को प्रभावित करता है और उसके साथ पूरी तरीके से न्याय करता है मुन्ना सैनी की होती है जिन भी लोगों के कुंडली में होती है उनकी उम्र काफी कम लगती है वह अपनी उम्र से काफी छोटे लगते हैं और उनका आत्मबल का भी अच्छा होता है ऐसे लोगों का जिनका मंगल स्ट्रांग होता है उनके पास में काफी संपत्ति होती है.

प्रॉपर्टी उनके पास में काफी रहती है धन काफी होता है और उसका वह सुख भी भोंकते हैं ऐसे लोगों जिनके पास में प्रॉपर्टी होती है मंगल की उनके ऊपर कृपा होती है ऐसे लोग काफी पावरफुल होते हैं और मंगल शनि की युति हो जाने से इसमें काफी सफलता मिलती है और भाइयों से भी सहयोग मिलता है मंगल शनि की युति जिस भी कुंडली में होती है ऐसे लोग जुडिशरी में जाकर काफी सफल होते हैं न्याय विद होते हैं और ऐसे लोगों की जिनकी कुंडली में मंगल शनि की युति होती है ऐसी पोजीशन पर रहते हैं जहां न्याय दे सकें और यह बहुत ही समझने में आसान सी बात है कि जो भी पावरफुल होगा वही न्याय देगा और मंगल शनि की युति यही कराता है कुंडली में कारक ग्रह मंगल है या शनि कहा जाता है कि मेष लग्न वृश्चिक लग्न धनु लग्न मीन लग्न कर्क लग्न और सिंह लग्न का कारक मंगल ग्रह होता है जबकि वृषभ तुला मोटर मिथुन का कारक ग्रह शनि ग्रह होता है और मंगल और शनि महादशा अंतर्दशा जब भी होती है तो यह ग्रह काफी लाभ देते हैं.

मंगल शनि युति के उपाय


जिस भी कुंडली में मंगल ग्रह कारक ग्रह है ऐसे लोगों को जन्म भर मूंगा धारण करना चाहिए। जबकि जिन के कारक ग्रह शनि है उनको नीलम धारण करना चाहिए जिससे उनको काफी लाभ होता है ऐसे लोग जिसमें मंगल और शनि की युति होती है काफी मेहनती होते हैं उन्हें भाइयों का  सुख मिलता है उनका पूरा सपोर्ट मिलता है और किसी भी परिस्थिति में कभी भी हार नहीं मानते इसलिए क्योंकि उनकी रेजिस्टेंस पावर काफी अच्छी होती है इसलिए संघर्ष करके भी वह अंततः सफल ही हो जाते हैं।