राहुल गाँधी ने अडानी पर हमला बोलते हुए कहा कोयले के आयात में गड़बड़ी की और 12000 करोड़ रुपये हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला 

Attacking Adani Rahul Gandhi said that it made irregularities in the import of coal and took out Rs 12000 crore from the pockets of the citizens of India
 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर  अडानी  पर हमला बोला है कहा की अडानी जी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है तो उसका दाम बढ़ जाता है। इस तरह से अडानी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला है। और अडानी ने कोयले के दाम को बढ़ाया, जिससे बिजली महंगी हो गई।

इस्राइल ने मंगलवार किया गाजा के अस्पताल में हमला

हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना है कि आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडानी की जेब में गए हैं। रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती। और भी कहा अडानी मामले में पहले हमने पूछा था कि 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं अब यह आंकड़ा 32 हजार करोड़ रुपए का हो गया है।

Navratri 2023 : नवरात्रि के चौथे दिन माता कूष्मांडा की करे पूजा दूर हो जायेगे सारे दोष

हिन्दुस्तान के लोग जानते हैं कि अडानी जी भ्रष्टाचार कर रहे हैं और PM मोदी उनकी मदद कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से कह रहा हूं कि आप सफाई दे दीजिए और जांच करवाइए, लेकिन वह सफाई देने को तैयार नहीं हैं। हिंदुस्तान में अडानी जी को 'ब्लैंक चेक' दिया गया है। देश में अडानी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे- इलेक्ट्रिसिटी हो, पोर्ट हो, पॉवर हो। अडानी पर कोई जांच नहीं होगी।  मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं- PM मोदी, अडानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं | SEBI, मोदी सरकार से कहती है कि उन्हें अडानी मामले में दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं तो फिर फाइनेंशियल टाइम्स को दस्तावेज कैसे मिल रहे हैं ये मामला पूरा साफ है। अडानी की रक्षा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

null