Asian Games 2023 : Asian Games में Table Tennis Mens और Womens Team भारतीय खिलाड़ियों ने विजयी किया आगाज
Also Read - अंडा मेरे अनोखे तरीके से बनाकर देखिए मटन और चिकेन की जरूरत ही नही पडे़गी
table tennis में भारतीय पुरुष टीम ने शानदार शुरुआत की और आसानी से Tajikistan के खिलाफ जीत दर्ज की। पहले गेम में मानव ने 11-8, 11-5, 11-8 के स्कोर के साथ मैच जीतकर भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद मानुष शाह ने सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 के अंतर से हराया। अंत में तीसरा गेम भी भारत के हरमीत देसाई ने इस्मोइलाजोदा के खिलाफ 11-1, 11-3, 11-5 के अंतर से जीता और टीम इंडिया को पहले राउंड में आसान जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अंतिम-16 में जगह बना ली है।
Also Read - लौकी का हलवा बनाने का तरीका जानिए
womens table tennis team भी Nepal के खिलाफ 3-0 के अंतर से आसान जीत दर्ज करने में सफल रही। दीया पराग चितले, अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने अपने-अपने मैच जीतकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। दिया चितले ने सिक्का श्रेष्ठ के खिलाफ 11-1, 11-6, 11-8 के अंतर से जीता हासिल की। दूसरे मैच में अहकिया मुखर्जी ने नबिता श्रेष्ठ को 11-3, 11-7, 11-2 के अंतर से हराया। तीसरे मैच में सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना थापर को 11-1, 11-5, 11-2 के अंतर से हराकर भारत की जीत तय कर दी।