Asian Games 2023 INDW vs BANW : पहले सेमीफाइनल मुकाबले Indian Womens team को Bangladesh को 8 विकेट से हराया
Asian Games 2023 INDW vs BANW : पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को Indian Womens Cricket team को Bangladesh womens cricket team को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही India won Asian Games T-20 स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी रविवार को ही Pakistan और Sri Lanka के बीच खेला जाएगा। जिसके विजेता से भारत का सामना होगा।
BANW 51 (17.5)
INDW 52/2 (8.2)
India Women won by 8 wkts
Also Read - बंदरों के हमले से बालक कुएं में गिरा,मौत
जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Bangladesh womens cricket team 17.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 51 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना (12) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 52 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने सर्वाधिक 20* रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मरूफा अख्तर और फाहिमा खातून ने 1-1 विकेट लिए।
Also Read - IND vs AUS : ShubmanGill और RuturajGaikwad, भविष्य में India की सलामी जोड़ी बनने के लिए हैं
Indian Womens Cricket team आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ लड़खड़ाती हुई नजर आई। 19 के स्कोर पर टीम को कप्तान स्मृति मंधाना (7) के रूप में पहला झटका लगा। वह मरूफा का शिकार बनीं। इसके बाद 40 के स्कोर पर दूसरी सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा 17 के निजी स्कोर पर आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (21) दूसरे विकेट के लिए रोड्रिगेज और शफाली के बीच हुई।