IND vs AUS : ShubmanGill और RuturajGaikwad, भविष्य में India की सलामी जोड़ी बनने के लिए हैं तैयार

ShubmanGill and RuturajGaikwad
IND vs AUS :पिछले डेढ़ साल से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार बैटिंग करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (RuturajGaikwad ) की जोड़ी ने भारत को धमाकेदार शुरुआती दिलाई |

शानदार लय में चल रहे गिल ने 14वें ओवर में मैथ्यू शॉट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर 16वें ओवर में एक रन के साथ टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया.दांए हाथ के बैटर शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 6 चौके औरी 2 छक्के लगाए. शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (RuturajGaikwad )ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की | 

Also Read - मथुरा दौरे पर मुख्यमंत्री, ब्रज तीर्थ स्थलों के विकास की करेंगे समीक्षा

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग क्रम को तहस नहस कर दिया.Mohammed Shami ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 1 ओवर मेडन फेंकते हुए 51 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. Mohammed Shami को भारतीय टीम की वर्ल्ड कपद योजना में शुरुआती इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार 5द विकेट झटककर अपना दावा मजबूत किया | 

SHAMI

Also Read - बंदरों के हमले से बालक कुएं में गिरा,मौत

Mohammed Shami ने ओपनर मिचेल मार्श और दिग्गज बैटरी स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन में भेजा.Mohammed Shami अपनी शुरुआती गेंद से शानदार दिखे. उन्होंने पहले ओवर में मार्श (04 रन) को बोल्ड करने के बाद इस स्पैल में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को कई बाद छकाया. इस गेंदबाज ने अपने दूसरे स्पैल में क्रीज पर अच्छा समय बिता चुके स्मिथ ( 41 रन) को चलता कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया |

 


 

Share this story