Asian Games Mens T20I 2023 BAN vs MAL: Bangladesh ने Malaysia को 2 रनों से हराया सेमीफाइनल में होगी India  भिड़ंत 

Asian Games Mens T20I 2023 BAN vs MAL: Bangladesh beats Malaysia by 2 runs India will clash in the semi-finals
 
Asian Games Mens T20I 2023 BAN vs MAL: Bangladesh vs Malaysia पुरुष क्रिकेट इवेंट के चौथे क्वार्टर-फाइनल में Bangladesh  ने रोमांचक जीत दर्ज की.Bangladesh  टीम ने Malaysia  को 2 रन से हराया. इस जीत के साथ ही Bangladesh  की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. बता दें कि सेमीफाइनल में Bangladesh  की भिड़ंत अब India से होगी |

BAN 116/5 (20)

MLY 114/8 (20)

Bangladesh won by 2 runs

Also Read - Asian Games 2023 Hockey : India ने South Korea को 5-3 से हरा कर फाइनल में बनाई जगह

चीन के हांगझू में खेले गए Bangladesh बनाम Malaysia  मैच में Bangladesh  कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. हसन का यह फैसला बेहद खराब साबित हुआ और Bangladesh  की टीम ने तीन रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. यहां से Captain Saif Hasan 50 left Afif Hossain 23 Shahadat Hossain 21 और  Zakir Ali 14 के साथ मिलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.Bangladesh टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए |

Also Read -  Asian Games 2023 : Neeraj Chopra ने दूसरी बार भाला फेंक में Gold Medal जीता , kishore kumar ने Silver Medal पर किया कब्जा

117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी Malaysia  की शुरुआत भी खराब रही. टीम ने 38 रन तक आते-आते चार विकेट खो दिए. यहां से विरनदीप सिंह के 52 रन की ताबड़तोड़ पारी और विजय उनी (14) व अईनूल हाफीज (14) की सूझबूझ भरी पारियों ने मलेशिया को जीत के रास्ते पर ला दिया. जब आखिरी तीन गेंद पर 5 रन की दरकार थी, तभी वीरनदीप आउट हुए और फिर Malaysia   के हाथ से मैच भी निकल गया.Malaysia  की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 114 रन ही बना सकी |

Also Read -  Champions League : Newcastle United ने PSG को 4-1 से हराया

null