ICC World Cup 2023 AUS vs BAN : Pune के मैदान में खेला जायेगा आज Australia और Bangladesh के बीच मैच
Kartik Amavasya 2023 : कार्तिक अमावस्या में करे बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा
Australia टीम ने ग्लेन maxwell के नाबाद दोहरे शतक के दम पर अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करके semi final में प्रवेश किया। जीत के लिए 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Australia ने सात विकेट 91 रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद चोट से जूझते हुए मैक्सवेल ने 128 गेंद में नाबाद 201 रन बनाए। दूसरी ओर बांग्लादेश ने तनावपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर champions trophy 2025 क्वालिफिकेशन की उम्मीदें कायम रखी हैं। एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट किए जाने से वह मैच काफी तनावपूर्ण हो गया था। मेजबान पाकिस्तान समेत आठ शीर्ष टीमें champions trophy 2025 खेलेंगी। बांग्लादेश आठवें स्थान पर है और इस पर बने रहने की कोशिश में होगा। उनकी नजरें champions trophy 2025 पर होंगी, जिसमें विश्व कप की शीर्ष आठ टीमें क्वालिफाई करेंगी।
Virender Sehwag ने कहा हमारी मेहमान नवाजी और biryani पसंद आई होगी , Bye-bye Pakistan
Bangladesh Squad: Tanzid Hasan, Litton Das, Najmul Hossain Shanto(c), Anamul Haque, Mahmudullah, Mushfiqur Rahim(w), Towhid Hridoy, Mehidy Hasan Miraz, Tanzim Hasan Sakib, Taskin Ahmed, Shoriful Islam, Mustafizur Rahman, Nasum Ahmed, Mahedi Hasan, Hasan Mahmud
Australia Squad: David Warner, Travis Head, Mitchell Marsh, Marnus Labuschagne, Josh Inglis(w), Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Mitchell Starc, Pat Cummins(c), Adam Zampa, Josh Hazlewood, Sean Abbott, Alex Carey, Cameron Green, Steven Smith
Kartik Amavasya 2023 : अमावस्या की रात को चांदी की कटोरी में कपूर जलाने से पूर्ण रूप से मिलगी मुक्ति