ICC World Cup 2023 AUS vs ENG : Australia से 33 रनों से हार कर England World Cup से हुआ बाहर
Australia ने England को 33 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही England की टीम औपचारिक रूप से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। Australia ने अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत किया है। अब England के लिए आगामी champions trophy में जगह बनाना भी मुश्किल होगा।
Urfi Javed के नए लुक ने खींचा ध्यान Urfi Javed के नए लुक ने खींचा ध्यान
स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली
Australia ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। Australia के लिए मार्नस लाबुशेन 71 रन और कैमरून ग्रीन 47 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली। अंत में एडम जैम्पा ने 29 रन बनाए। England के लिए क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिए। मार्क वुड और आदिल राशिद को दो-दो विकेट मिले। डेविड विली और लियम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।
स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए
287 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 253 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। डेविड मलान ने 50 और मोईन अली ने 42 रन का योगदान दिया। अंत में क्रिस वोक्स ने 32 और आदिल राशिद ने 20 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन दोनों के प्रयास काफी नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने तीन विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।