ICC World Cup 2023 AFGvsNED : Rahmat Shah और Shahidi के अर्धशतक से Afghanistan ने Netherlands को 7 विकेट से हराया
Also Read - भारत में नंबर वन फल कौन सा है जानिए
World Cup में यह Afghanistan की चौथी जीत है और यह टीम अंक तालिका में Pakistan से ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। नीदरलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। इस टीम के शुरुआती पांच बल्लेबाजों में चार रन आउट हुए। इसी वजह से टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में Afghanistan ने 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 181 रन बना लिए और मैच जीत लिया।
Also Read - उत्तरकाशी : पुरोला में फेरी वालों पर पूर्ण प्रतिबंध, ब्यूटी पार्लर में महिला के बाल नहीं काटेंगे
Netherlands के लिए सबसे ज्यादा 58 रन साइब्रांड ने बनाए। ओडवड ने 42 और ओकरमन ने 29 रन बनाए। इन दोनों के अलावा वन डर मर्व (11 रन) और आर्यन दत्त (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। नीदरलैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। कप्तान एडवर्ड्स तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। Netherlands के चार बल्लेबाज रन आउट हुए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए। मुजीब को एक विकेट मिला। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन कप्तान हशमतुल्लाह ने बनाए। रहमत शाह ने 52 रन की पारी खेली। अजमतुल्लाह 31 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड के लिए लोगन वन बीक, वन डर मर्वे और साकिब जुलफिकर ने एक-एक विकेट लिया।
'#JonathanTrott & #Afghanistan will believe they can clinch Top-4 spot'@MichaelVaughan & @DineshKarthik share their thoughts on the rise of Afghanistan cricket, on #CricbuzzLive#CWC23 #NEDvAFG pic.twitter.com/8s8BZpzdsK
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 3, 2023