ICC World Cup 2023 AUS vs SL : Australia और Sri Lanka आज lucknow में होगे आमने सामने
ICC World Cup 2023 AUS vs SL Australia and Sri Lanka will face each other in Lucknow today
Oct 16, 2023, 14:09 IST
ICC World Cup 2023 AUS vs SL :Australia और Sri Lanka के बीच खेला जाने वाला है इस मैच का आयोजन Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow में होगा मैच की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी |
दोनों टीम इस मैच में जीत हासिल करके टूर्नामेंट में जीत शुरुआत करना चाहेगी Australia की टीम अपने पहले दो मैचों में India और South Africa से तो Sri Lanka की टीम अपने शुरुआती दो मैचों में South Africa और Pakistan से हार चुकी है |
इस्राइल-हमास के बीच संघर्ष में अभी तक 3900 लोगो की मौत हुई
Sri Lanka 8 वें, तो Australia सबसे नीचे यानी 10 वें स्थान पर मौजूद है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच भी एक अच्छा मैच होने की उम्मीद है, क्योंकि Australiaकी टीम इस वर्ल्ड कप में जीत की प्रबल दावेदारों में से एक बनकर आई थी, वहीं Sri Lanka की टीम ने भी अपने शुरुआती दो मैचों में हार भले ही झेली हो, लेकिन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. Australia और Sri Lanka के बीच एक अच्छा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है |