ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : New Zealand ने England की अंधी टीम को किया Out
ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : World Cup पहला मैच England और New Zealand के बीच अभी कुछ देर में खेला जाएगा. वही New Zealand ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है यह मैच 2:00 से start हो जायेगा |यह मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में आयोजित होने वाला यह मुकाबला रोमांचक हो चुका है |
ENG 203/5 (35)
CRR: 5.8
New Zealand opt to bowl
World Cup के मौजूदा संस्करण का पहला अर्धशतक इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने लगाया। रूट ने 30वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड ने 30 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बना लिया है। जो रूट 50 और जोस बटलर 30 रन बनाकर नाबाद हैं।
Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या
ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोइन अली को क्लीन बोल्ड कर दिया। मोइन ने 17 गेंद पर 11 रन बनाए। इंग्लैंड ने 22 ओवर में चार विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। जो रूट 33 और कप्तान जोस बटलर दो रन बनाकर नाबाद हैं।
Also Read - Asian Games 2023 Hockey : India ने South Korea को 5-3 से हरा कर फाइनल में बनाई जगह
विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 29 और बाएं हाथ के बल्लेबाज मोइन अली आठ रन बनाकर नाबाद हैं।न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता रचिन रवींद्र ने दिलाई। उनके पहले और पारी के 17वें ओवर में हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। ब्रूक ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा। इसके बाद छठी गेंद को भी बाउंड्री के बाहर भेजने के प्रयास में बाउंड्री पर डेवोन कॉन्वे को कैच थमा बैठे।