ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया
New Zealand के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे Rachin Ravindra ने कमाल कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। कॉन्वे ने 121 गेंद पर नाबाद 152 रन बनाए। Rachin Ravindra ने 96 गेंद पर 123 रन बनाए। Devon Conway ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के लगाए। Rachin Ravindra ने 11 चौके और पांच छक्के जड़े। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने England के गेंदबाज बेबस नजर आए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ सैम करन ने एक विकेट लिया। Rachin Ravindra को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में Devon Conway ने पहले अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 83 गेंद पर सैकड़ा जड़ दिया। वह New Zealand के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनका यह रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में टूट गया। रचिन रवींद्र ने 82 गेंद पर शतक जड़कर कॉन्वे को तुरंत ही पीछे छोड़ दिया। दोनों बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से आगे निकल गए। गुप्टिल ने 88 गेंद पर शतक लगाया था।
Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या
इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए।
Also Read - Asian Games 2023 Hockey : India ने South Korea को 5-3 से हरा कर फाइनल में बनाई जगह
मैट हेनरी ने झटके तीन विकेट
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों को मैच में खुलकर नहीं खेलने दिया। तेज और स्पिन के मिश्रण ने इंग्लिश टीम को काफी परेशान किया। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।