ICC World Cup 2023 IND vs PAK : Mohammad Siraj की जगह Mohammed Shami को मिलेगा मौका Pakistan के खिलाफ
ICC World Cup 2023 IND vs PAK : Asia Cup के बाद आज फिर होगी India और Pakistan की जंग
गेदबाजों की वनडे रैंकिंग में Mohammad Siraj भले ही दूसरे स्थान पर काबिज हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरुप नहीं रहा है। वह काफी महंगे साबित हुए हैं।Mohammad Siraj ने अफगानिस्तान के खिलाफ नौ ओवर में 76 रन लुटाए थे। कई क्रिकेट विशेषज्ञ का मानना है कि Mohammed Shami को विश्व कप में उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए प्लेइंग-11 में रखना चाहिए। वह IPL में गुजरात टाइटंस की टीम में हैं और यहां खेलने का उन्हें काफी अनुभव है। IPL के पिछले सीजन में इस मैदान पर शमी ने नौ मैचों में 17 विकेट लिए थे।
ICC World Cup 2023 NZvsBAL :New Zealand ने Bangladesh को 8 विकेट से हराया
Pakistan Squad: Abdullah Shafique, Imam-ul-Haq, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Haris Rauf, Agha Salman, Fakhar Zaman, Usama Mir, Mohammad Wasim Jr
null