ICC World Cup 2023 IND vs PAK : Asia Cup के बाद आज फिर होगी India और Pakistan की जंग
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
India टीम की बात करें तो उसने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम India ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद उसने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया।
Also Read - कला उत्सव में महिमा त्रिपाठी, दिव्यांशी तिवारी अव्वल रहीं
Rohit Sharma के शानदार शतक से टीम को बड़ी जीत मिली। अब India की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है। अगर टीम इंडिया Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में आज को विजयी होती है तो Pakistan के खिलाफ विश्व कप में नहीं हारने का सिलसिला भी जारी रहेगा। भारत ने अब तक सात बार World Cup के इतिहास में पाकिस्तान का सामना किया है और हर बार उसे जीत मिली है।
ICC World Cup 2023 ENG vs BAN : England ने Bangladesh 137 से रनों से हराया
India Squad: Rohit Sharma(c), Ishan Kishan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Shubman Gill, Ravichandran Ashwin, Mohammed Shami, Suryakumar Yadav
Pakistan Squad: Abdullah Shafique, Imam-ul-Haq, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Haris Rauf, Agha Salman, Fakhar Zaman, Usama Mir, Mohammad Wasim Jr