ICC World Cup 2023 PAK vs NED  : Haris Rauf के गेंदबाजी के चलते  Pakistan ने  Netherlands को 81 रनों से हराया 

ICC World Cup 2023 PAK vs NED Due to the bowling of Haris Rauf Pakistan defeated Netherlands by 81 runs
 
ICC World Cup 2023 PAK vs NED  : दूसरे World Cup मैच में Pakistan ने  Netherlands को 81 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad   में खेला गया। Netherlands  के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। Pakistan की टीम 49 ओवर में 286 रन पर सिमट गई। जवाब में Netherlands  की टीम 41 ओवर में 205 रन पर ही ऑलआउट हो गई। 

ICC World Cup 2023 : Team India को लगा बड़ा झटका इस सलामी बल्लेबाज की तबीयत बिगडी

Pakistan  ने World Cup  के अपने पहले मैच में Netherlands  को 81 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। यह Netherlands के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में उसकी लगातार सातवीं जीत है। उसने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। अगर World Cup की बात करें तो   Pakistan और नीदरलैंड के बीच यह तीसरा मुकाबला था। हर   Pakistan  टीम को जीत मिली है।

Also Read - इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू

Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad  में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।   Pakistan की टीम 49 ओवर में 286 रन पर सिमट गई। जवाब में Netherlands की टीम 41 ओवर में 205 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगाने वाले साऊद शकील को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया

Netherlands के लिए पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। उन्होंने 68 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंद पर 52 रन बनाए। लोगन वान बीक 28 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। कॉलिन एकरमैन ने 17 और साकिब जुल्फिकार ने 10 रन बनाए।   Pakistan  के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हसन अली को दो सफलता मिली। शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिए।

null