ICC World Cup 2023 : Team India को लगा बड़ा झटका  इस सलामी बल्लेबाज की तबीयत बिगडी 
 

Shubhman Gill
ICC World Cup 2023 :Team India को बड़ा झटका लगा है। team india  के सलामी बल्लेबाज Shubhman Gill की तबीयत बिगड़ गई है। Australia के खिलाफ मैच में उनका खेलना मुश्किल है। पाकिस्तान के साथ मैच से पहले वह पूरी तरह फिट हो सकते हैं। गिल का रविवार के मैच में खेलना मुश्किल है। 

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया

Shubhman Gill के बाहर होने की स्थिति में Ishan Kishan और  Rohit Sharma पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हाल के दिनों में वनडे में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज Shubhman Gill कथित तौर पर तेज बुखार से पीड़ित हैं और इस मामले पर अंतिम फैसला लेने से पहले शुक्रवार को उनका डेंगू के लिए परीक्षण किया जाएगा।

Also Read - Asian Games 2023 : Harinder और Deepika की जोड़ी ने भारत को दिलाया एक और Gold Medal

चेन्नई पहुंचने के बाद से Shubhman Gill को तेज बुखार है। उनके परीक्षण किए जा रहे हैं। शुक्रवार को उनके परीक्षण होंगे और शुरुआती मैच में उनकी भागीदारी पर फैसला किया जाएगा।  गिल का डेंगू के लिए परीक्षण किया जा रहा है और ऐसे में वह कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। डेंगू के मरीजों की शारीरिक रिकवरी अलग-अलग होती है और उन्हें ठीक होने और पूरी तरह तैयार होने में आम तौर पर लगभग 7-10 दिन लगते हैं। तो वह एंटीबायोटिक्स ले सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह से मेडिकल टीम का फैसला है।

Shubhman Gill
 

Share this story