ICC World Cup 2023 PAK vs NZ : duckworth lewis नियम के तहत Pakistan ने New Zealand को 21 रनों से हराया
New Zealand की राह मुश्किल हो गई
इस जीत के साथ ही Pakistan के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। New Zealand की राह मुश्किल हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए New Zealand ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 401 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने 108 की पारी खेली। वहीं, कप्तान विलियम्सन ने 95 रन का योगदान दिया। फिलिप्स ने 41 रन बनाए। Pakistan के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट लिए। हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया।
Pakistan 21 रन से जीत गया
Pakistan के लिए फखर जमान ने 81 गेंद में नाबाद 126 रन बनाए। वहीं कप्तान बाबर ने 63 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेली। 25.3 ओवर में Pakistan का स्कोर 200/1 था। इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका और duckworth lewis नियम के तहत Pakistan 21 रन से जीत गया। New Zealand के लिए टिम साउदी ने एक विकेट लिया।