{"vars":{"id": "86288:3367"}}

ICC World Cup 2023 PAK vs RSA : South Africa ने रोमांचक मुकाबले  में Pakistan को  1 विकेट से हराया 

ICC World Cup 2023 PAK vs RSA: South Africa defeated Pakistan by 1 wicket in a thrilling match
 
ICC World Cup 2023 PAK vs RSA : Pakistan  के लिए वर्ल्ड कप  किसी बुरे सपने से कम नहीं है। टीम को चेन्नई में South Africa ने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया। केशव महाराज ने चौका मारकर Pakistan  के मुंह से जीत छीन ली। ये विश्व कप में मैन इन ग्रीन की लगातार चौथी हार है। South Africa के लिए केशव और तबरेज शम्सी ने 10वें विकेट के लिए 11 रन की साझेदारी की। ऐडन मार्करम ने 91 रन बनाए। वहीं, शम्सी ने 4 विकेट झटके।

हर रोज एक आंवला खाने से क्या होता है जानिए

MA Chidambaram Stadium, Chennai  स्टेडियम में Pakistan  के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। Pakistan  टीम 46.4 ओवर में 270 बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सऊद शकील ने 52 रन और बाबर आजम ने 50 रन बनाए। शादाब खान ने 43 रन और मोहम्मद रिजवान 31 रन का योगदान दिया। South Africa  ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। Pakistan  से शाहीन ने 3 विकेट लिए। वसीम, हारिस और उसामा को 2-2 सफलता मिली।

QR Code स्कैन करके करते हैं पेमेंट तो हो सकता है अकाउंट खाली

Also Read - दिल्ली में पालतू जानवरों की दुकान पर छापे में 19 कछुए व 40 तोते जब्त

शादाब खान ने भी 43 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने चार और मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए। गेराल्ड कोइत्जे को दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 91 और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मिर को दो-दो विकेट मिले।

Also Read - ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

इस मैच में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। पाकिस्तान को इस विश्व कप में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। अब अपने बाकी सभी मैच जीतने पर भी बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए किस्मत के भरोसे होगी।

null