QR Code स्कैन करके करते हैं पेमेंट तो हो सकता है अकाउंट खाली

If you make payment by scanning QR code, your account may become empty
QR Code
अगर आप कहीं भी QR Code स्कैन कर लेते हैं तो सतर्क हो जाएं. क्योंकि क्रिमिनल्स इन्हीं QR Code का यूज करते आपके अकाउंट खाली कर सकते हैं और फोन हैक कर सकते हैं. FBI ने इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें बताया गया है कि आप QR Code Scam से खुद को कैसे सेफ रख सकते हैं

QR Code

आज डिजिटल वर्ल्ड और सोशल मीडिया के दौर में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करता है। लोग बैंक में पैसे भेजने के लिए भी ऑनलाइन बैंकिंग का यूज करने लगे हैं। इसके अलावा लोग पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड का भी काफी इस्तेमाल करते हैं। चाय की दुकान से लेकर सुपरमार्केट तक में अब क्यूआर कोड से पेमेंट होने लगी है। इस तरह का ऑनलाइन पेमेंट समय तो बचाता है |

Also Read - दिल्ली में पालतू जानवरों की दुकान पर छापे में 19 कछुए व 40 तोते जब्त

लेकिन इससे धोखाधड़ी होनी की संभावना भी बढ़ जाती है। इसको लेकर जालसाज भी एक्टिव रहते हैं और इसी क्यूआर कोड की आड़ में लोगों के बैंक खाते से रकम उड़ा लेते हैं। इसलिए क्यूआर कोड स्कैन करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये जानना बेहद जरूरी है, ताकि इस तरह के फ्रॉड से बचा जा सके। 

QR Code

Also Read - ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले

 QR Code  के जरिए काफी फ्रॉड कर रहे हैं। आपको ये बात जानना जरूरी है कि क्यूआर  QR Code स्कैन करने से ग्राहक के बैंक अकाउंट या वॉलेट से पैसे डेबिट होते हैं यानी कटते हैं। अगल आपको कोई  QR Code  कोड स्कैन करने के बाद पैसे भेजने का दावा कर रहा है तो यह फ्रॉड हो सकता है। ऐसे केस में आपको सावधान रहने की जरूरत है। 
 

Share this story