ICC World Cup 2023 PAKvsAFG : आज  Chennai में होगी Pakistan और  Afghanistan के बीच टक्कर 

ICC World Cup 2023 PAKvsAFG: There will be a clash between Pakistan and Afghanistan in Chennai today
 
ICC World Cup 2023 PAKvsAFG : आज World Cup का 22nd मैच खेला जायेगा यह मैच Pakistan और  Afghanistan के बीच खेला जयेगा यह मुकबला MA Chidambaram Stadium, Chennai में 2 बजे से खेला जायेगा ,India and Australia  के खिलाफ लगातार दो मैचों में शिकस्त का सामना करने वाले Pakistan  के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने रविवार को वादा किया कि 23 अक्टूबर को Afghanistan के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनकी टीम नये अंदाज़ में नजर आएगी.  इमाम-उल-हक ने Afghanistan  के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच से पहले कहा कि हमने चार मैच खेले हैं और इसमें दो में जीत और दो में हार मिली हैं |
 

ICC World Cup 2023 IND vs NZ : India ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला team इन 2 खिलाडियों की हुई Entery

इमाम ने कहा कि आप जितनी चाहे उतनी बात कर सकते हैं लेकिन यह मायने रखता है कि आप उस दिन कैसा खेलते हैं. हमने इस बारे में बात की है आप चेन्नई में एक नई टीम को देखेंगे. पाकिस्तान के स्पिनर वर्ल्ड कप में अब तक अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं और यहां के चेपॉक मैदान की पिच स्पिनरों के अनुकूल होगी अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर हैं. इन स्पिनरों के खिलाफ तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर इमाम ने कहा, हमारे पास अब नये सिरे से तैयारी करने का मौका नहीं है |

null


तेलंगाना विधानसभा चुनाव : भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Afghanistan Squad: Rahmanullah Gurbaz, Ibrahim Zadran, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi(c), Azmatullah Omarzai, Ikram Alikhil(w), Mohammad Nabi, Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq, Fazalhaq Farooqi, Noor Ahmad, Riaz Hassan, Abdul Rahman, Najibullah Zadran

Pakistan Squad: Abdullah Shafique, Imam-ul-Haq, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Mohammad Nawaz, Usama Mir, Shaheen Afridi, Hasan Ali, Haris Rauf, Mohammad Wasim Jr, Shadab Khan, Fakhar Zaman, Agha Salman