ICC World Cup 2023 RSA vs AFG : South Africa ने Afghanistan को 5 विकेट से हराया
त्योहारों के अवसर पर प्रदेश में चलेगा 'स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली' अभियान
Afghanistan semi final की रेस से बाहर हो चुकी थी
South Africa की टीम पहले ही semi final ल में पहुंच चुकी है। अब उसका दूसरे semi final में खेलना तय है। पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार के बाद यह टीम फिर से जीत की पटरी पर लौट चुकी है। अहम बात यह है कि South Africa ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। semi final में पहुंचने के लिए Afghanistan को यह मैच 438 रन से जीतना था। ऐसे में यह टीम पहले ही semi final की रेस से बाहर हो चुकी थी।
Virender Sehwag ने कहा हमारी मेहमान नवाजी और biryani पसंद आई होगी , Bye-bye Pakistan
दक्षिण अफ्रीका के लिए डुसेन 95 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे।
Afghanistan के लिए सबसे ज्यादा 97 रन अजमतुल्लाह ओमरजई ने बनाए। रहमत शाह और नूर अहमद ने 26-26 रन का योगदान दिया। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 25 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने चार विकेट लिए। लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले। फेहलुकवायो ने एक विकेट झटका। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए डुसेन 95 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। फेहलुकवायो ने 37 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 41 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए नबी और राशिद ने दो-दो विकेट लिए। मुजीब को एक विकेट मिला।
Kartik Amavasya 2023 : कार्तिक अमावस्या में करे बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा
ओमरजई ने 107 गेंद में नाबाद 97 रन की पारी खेल
अजमतुल्लाह ओमरजई को अफगानिस्तान के लिए इस विश्वकप की खोज कहा जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले वनडे में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले ओमरजई ने 107 गेंद में नाबाद 97 रन की पारी खेल अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतिम राउंड रोबिन लीग मैच में 244 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। यह उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर है। कोएट्जी और महाराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की हालत एक समय काफी खराब थी।