ICC World Cup 2023 RSA vs PAK : Pakistan ने टॉसजीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

ICC World Cup 2023 RSA vs PAK: Pakistan won the toss and decided to bat first
 
ICC World Cup 2023 RSA vs PAK :  South Africa  और  भिड़ंत Pakistan के खिलाफ आज  MA Chidambaram Stadium, Chennai  में होगी. इस मैच से पहले South Africa के कप्तान टेम्बा बवुमा ने Pakistan को डराते हुए कहा कि अगर मौका मिलेगा तो उनकी टीम 350 का स्कोर करेगी,   South Africa  अब तक बेहद ही शानदार लय मे दिखाई दी है. पांच मुकाबले खेल चुकी   South Africa  ने 4 में जीत हासिल की है |  Pakistan ने टॉसजीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है |

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

South Africa   कप्तान ने सबसे पहले बताया कि वो  Chenna की पिच पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, “मैंने अफगानिस्तान का Pakistan के खिलाफ मैच देखा और ऐसा लगा कि लाइट्स के अंडर बैटिंग करना ज़्यादा बेहतर होगा | 
Pakistan  को विश्व कप में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेलना है क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट के रास्ते तो बंद होंगे ही, बाबर आजम की कप्तानी पर भी गाज गिर सकती है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे बाबर को पता है कि इस मैच में हारने का हश्र क्या हो सकता है। अब से पाकिस्तान को हर मैच जीतना है |

QR Code स्कैन करके करते हैं पेमेंट तो हो सकता है अकाउंट खाली

Teams:

South Africa (Playing XI): Quinton de Kock(w), Temba Bavuma(c), Rassie van der Dussen, Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller, Marco Jansen, Gerald Coetzee, Keshav Maharaj, Tabraiz Shamsi, Lungi Ngidi

Pakistan (Playing XI): Abdullah Shafique, Imam-ul-Haq, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Saud Shakeel, Shadab Khan, Iftikhar Ahmed, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Mohammad Wasim Jr, Haris Rauf

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए