ICC World Cup 2023 RSAvsBAN : आज  South Africa और Bangladesh  के बीच Mumbai में होगी भिंडत 

ICC World Cup 2023 RSAvsBAN: There will be a clash between South Africa and Bangladesh in Mumbai today
 
ICC World Cup 2023 RSAvsBAN :आज World Cup का 23rd मैच  South Africa और  Bangladesh   के बीच खेला जाएगा South Africa और  Bangladesh  के बीच ये मुकाबला Wankhede Stadium, Mumbai  में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है Wankhede Stadium में आमतौर पर बड़े-बड़े रन देखने को मिलते हैं. ऐसें में संभावना है कि इस मैच में भी South Africa के बल्लेबाज इस मैच में Bangladesh  गेंदबाजों पर भारी पड़ते हुए दिख सकते हैं South Africa   की कोशिश होगी की वो इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी पहुंचने की संभावना को और मजबूत करे वहीं दूसरी तरफ Bangladesh  की कोशिश होगी |

ऑपरेशन अजयः दो नेपाली नागरिकों सहित 143 यात्रियों के साथ नई दिल्ली पहुंची छठी उड़ान

इस पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है, वहीं तेज गेंदबाजों को भी यहां काफी मदद मिलती है. वानखेड़े के मैदान पर अब तक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 30 में से 15 मैच जीते हैं. इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 239 है. लेकिन पिछले मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां 399 रन बनाए थे |

Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ

South Africa Squad: Quinton de Kock(w), Reeza Hendricks, Rassie van der Dussen, Aiden Markram(c), Heinrich Klaasen, David Miller, Marco Jansen, Gerald Coetzee, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Tabraiz Shamsi, Andile Phehlukwayo, Temba Bavuma, Lizaad Williams

Bangladesh Squad: Tanzid Hasan, Litton Das, Najmul Hossain Shanto(c), Mehidy Hasan Miraz, Towhid Hridoy, Mushfiqur Rahim(w), Mahmudullah, Nasum Ahmed, Mustafizur Rahman, Shoriful Islam, Hasan Mahmud, Tanzim Hasan Sakib, Mahedi Hasan, Taskin Ahmed, Shakib Al Hasan

  null