ऑपरेशन अजयः दो नेपाली नागरिकों सहित 143 यात्रियों के साथ नई दिल्ली पहुंची छठी उड़ान

Operation ajay
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी ने बताया कि इजरायल-हमास संघर्ष के बीच ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत नेपाल के दो नागरिकों सहित 143 यात्री रविवार को भारत वापस लौट आए। विशेष विमान के जरिये तेल अवीव से अपने वतन वापस पहुंचे लोगों का स्वागत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया। इस ऑपरेशन के तहत रविवार को छठी उड़ान नई दिल्ली पहुंची। 

बीते 12 अक्टूबर को 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया गया था, अब तक इस ऑपरेशन के तहत करीब 1300 लोग सुरक्षित  अपने वतन "भारत" वापस लौट चुके हैं।

युद्धग्रस्त इजरायल से उड़ान भरने के दौरान तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा ऑपरेशन अजय जारी है। तेल अवीव से दिल्ली के लिए छठी फ्लाइट उड़ान भर चुकी है। दूतावास सभी यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की कामना करता है।
भारतीयों की वतन वापसी के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘’ऑपरेशन अजय के तहत छठी उड़ान नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। इस फ्लाइट में दो नेपाली नागरिकों समेत 143 लोग सवार हैं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों का स्वागत किया।
भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीयों की वापसी की सुविधा के लिए बीते 12 अक्टूबर को 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया था। अब तक इस ऑपरेशन के तहत करीब 1300 लोग भारत वापस लौट चुके हैं।
इस ऑपरेशन में भी भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का प्रमाण देखने को मिला है। भारत न केवल अपने नागरिकों, बल्कि पड़ोसी देश के लोगों को निकालने का भी हरसंभव प्रयास कर रहा है। इससे पहले नेपाल के 18 नागरिकों सहित 286 भारतीयों को लेकर पांचवीं उड़ान पिछले सप्ताह नई दिल्ली पहुंची थी।

Share this story