IND vs AUS T20:Why was Rinku Singh six not counted? Rinku Singh छक्के पर अंपायर ने क्यों नहीं दिए 6 रन
सांप के काटने पर क्या करे और क्या नहीं करना चाहिए जानिए
Where is India vs Australia 1st match?
रिंकू सिंह के छक्के क्यों नहीं गिने गए?
Team India ने 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मैच का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा। इसमें टीम इंडिया के तीन विकेट गिरे और Rinku Singh के छक्के लगाने अंपायर नेछह रन नहीं दिए T19 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बना लिए थे। Team India को जीत के लिए छह गेंदों पर 7 रन बनाने थे। Rinku Singh ने आखिरी गेंद में छक्का मरते है जिस पर अंपायर ने नो बॉल दे देते है और सिक्स Rinku Singh के खाते में नही जुड़ता है
Which channel showing IND vs AUS T20 today?
आखिरी गेंद पर एक रन बनाने थे। Rinku Singh स्ट्राइक पर थे। अगर वह आउट हो जाते या रन नहीं बना पाते तो मुकाबला सुपर ओवर में जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Rinku Singh ने सीन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाया। Rinku Singh के खाते में नहीं जुड़ा क्योंकि एबॉट का पैर क्रीज के बाहर था और इसे अंपायर नो-बॉल करार दिया। ऐसे में छक्के की जगह एक रन भारत के खाते में जुड़ा और Team India एक गेंद शेष रहते ही मैच जीत गई। Rinku Singh 14 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs AUS T20 : Team India और Australia के बीच पहला T20 मैच कब और कहा खेला जायेगा जानिए
Which match is on 23 nov 2023?
टीम के कप्तान Surya kumar Yadav ने 42 गेंद पर 80 रन बनाए। Ishaan Kishan ने 39 गेंद पर 58 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े। Yashasvi Jaiswal ने 21 रन बनाए। Tilak Verma ने 12 और Akshar Patel ने दो रन बनाए।Ruturaj Gaikwad, Ravi Bishnoi और Arshdeep Singh खाता नहीं खोल पाए। मुकेश कुमार शून्य पर नाबाद रहे। Australia के लिए तनवीर संघा ने दो विकेट लिए। जेसन बेहरेनडॉर्फ, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट ने एक-एक विकेट लिए।