सांप के काटने पर क्या करे और क्या नहीं करना चाहिए जानिए 

Know what to do and what not to do in case of snake bite
सांप के काटने पर क्या करें ?
सांप काट ले तो तुरंत करें उसका उपचार, इन गलतियों से बचें, कैसे पहचाने कि सांप जहरीला है या नहीं,सांप काटने पर सबसे जरूरी है कि उसके लक्षणों की पहचान कर उसका तुरंत उपचार करना।आज आपको बताएंगे कि यदि सांप काट ले तो क्या करेंऔर क्या ना करें। 
 

मोमोज के हानिकारक प्रभाव क्या हैं? मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा जानिए क्यों

सांप के काटने पर क्या करें ?

1.तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें 

2.व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं।

3.यदि घाव दिल के नीचे है तो व्यक्ति को लिटा दें।

4.व्यक्ति को शांत और आरामपूर्वक से रखें और जहर को फैलाने के लिए जितना संभव हो सके व्यक्ति को स्थिर रखें।
5.घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।

6.प्रभावित हिस्से से किसी भी गहने या टाइट कपड़े को हटा दें।

7.यदि सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें।

8.तुरंत एम्बुलेंस को कॉल करें।

9.सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।

लिंग परिवर्तन को लेकर ICC Board का बड़ा बयान

क्या न करें ?

1.डॉ द्वारा निर्देशित किए जाने तक व्यक्ति को कोई दवा न दें।

2.यदि सांप के काटने का घाव व्यक्ति के दिल से ऊपर की ओर है
घाव को न काटें
3.जहर को बाहर चूसने का प्रयास न करें

4.घाव पर ठंडे संपीड़न, बर्फका प्रयोग न करें।

5.व्यक्ति को अल्कोहल या कैफीनयुक्त पेय  न दें

6.पीड़ित को चलने न दें। उन्हें वाहन से ले कर जाएं।

7. सांप को मारने या पकड़ने का प्रयास न करें। यदि सम्भव हो तो सांप की तस्वीर ले। 

8.किसी भी पंप सक्शन डिवाइस का उपयोग न करें।

IND vs AUS T20 : Team India और Australia के बीच पहला T20 मैच कब और कहा खेला जायेगा जानिए

सांप के काटने के लक्षण क्या हैं ?

उल्टी ,शॉक ,अकड़न या कंपकंपी एलर्जी  पलकों का गिरना ,घाव के चारों ओर सूजन, जलन और लाल होना  त्वचा के रंग में बदलाव ,दस्त बुखार पेट दर्द ,सिरदर्द जी मिचलाना  लकवा मारना ,पल्स (नब्ज) तेज होना ,थकान मांसपेशियों की कमजोरी ,प्यास लगना, लो BP

IPL 2024 : Rajasthan Royals का ये खिलाडी Lucknow Super Giants की जर्शी में खेलते आयेगा नजर

कैसे पहचाने कि विषैला है या नहीं ?

भारत में सांपों की 250 प्रजातियां हैं, जिनमें से 4 सबसे अधिक घातक हैं Iकॉमन कोबरा (नाग ) ,सॉ-स्केल्ड वाइपर कॉमन क्रेट और रसेल वाइपर। 

अनुराग ठाकुर ने कहा देश में विदेशी फिल्में बनाने पर सरकार देगी इतने करोड़ रूपये

सांप काटने पर फर्स्ट ऐड ?

सांप काटने की जगह को साबुन और पानी से धोना चाहिए ,साथ ही उस पर साफ/स्टाइल  कपड़े से ड्रेसिंग कर सकते हैं I सांप काटने की जगह को ऊपर से बांध सकते हैं परंतु ,ज्यादा जोर से बांधने पर पैर/हाथ की ब्लड सप्लाई रुक जाता है और पैर/हाथ काटने की नौबत आ जाती है Iविशाल(त्रिकोण)होता है जबकि गैर जहरीले सांप का शीर्ष सामान्य होता हैI आमतौर पर 2 दांत के निशान जहरीले सांप के होते हैं |
 

Share this story