मोमोज के हानिकारक प्रभाव क्या हैं? मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा जानिए क्यों 

मोमोज हानिकारक क्यों है? Momos will ruin your life know why
momoz
Lifestyle :आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ खाते हुए कई लोग आपको दिख जाऐंगे आइए साइंटिफिक तरीके से आपको 5 रीजन बता रही हूं कि कैसे मोमोज आपके स्वास्थ को खराब कर रहा है |
 

लिंग परिवर्तन को लेकर ICC Board का बड़ा बयान

 

मोमोज हानिकारक क्यों है?

1. Momoz  मैदा के बने हुए होते हैं मैदा गेहूं का एक उत्पाद है जिसमें से प्रोटीन व फाइबर निकाल लिया जाता है  मैदे के प्रोटीन रहित होने से इसकी प्रकृति एसिडिक हो जाती है यह शरीर में जाकर हड्डियों के कैल्शियम को सोख लेता है l मैदा अच्छी तरीके से डाइजेस्ट नहीं होता और कई बार हमारी आंतों में जाकर चिपक जाता है और हमारी आंतो को ब्लॉक कर सकता है और तरह-तरह के बीमारियों को जन्म देता है।

जीएसटी बिल ओरिजिनल कैसे चेक करें? कही आपका GST बिल तो फर्जी कही नहीं

 

मोमोज के हानिकारक प्रभाव क्या हैं?

2. आपने गौर किया होगा कि घर में बनाए हुए  मोमोज थोड़े पीले होते हैं जबकि मार्केट वाले बिल्कुल वाइट यह इसलिए होता है क्योंकि इन्हें वाइट और सॉफ्ट बनाने के लिएब् लीच , क्लोरीन गैस बेंजोयल पराक्साइड ऐज़ो कर्बेमिड मिलाया जाता है यह केमिकल हमारी किडनी और पेनक्रियाज को डैमेज करते हैं साथ ही डायबिटीज होने का खतरे को भी बढ़ाते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा देश में विदेशी फिल्में बनाने पर सरकार देगी इतने करोड़ रूपये

 

मोमोज खाने से क्या फायदा?

3. तीखी लाल मिर्च की चटनी उत्तेजक होती है, साथ ही लो क्वालिटी की होती है जिससे पाइल्स, गैस्ट्राइटिस, पेट तथा आंतों में ब्लीडिंग  हो सकती हैंl

4. कुछ मोमोज बेचने वाले ,मोमोज में मोनोसोडियम ग्लूटामैट( MSG) नामक केमिकल मिलाते हैं ,जो इसके टेस्ट को बढ़ता है और इसे सुगंधित बनाता है इस MSG से मोटापा बढ़ता है ब्रेन तथा नरवर की समस्या चेस्ट पेन हार्ट रेट तथा बीपी बढ़नl जैसे शिकायत हो होती है।

5. कुछ जगह नॉन वेज मोमोज में डेड एनिमल्स के मीट को मिलाया जाता है तथा वेज मोमोज मे सड़ी गली सब्जियों को डाला जाता है |

Share this story