IND W vs AUS W : Who won the 3rd match between India and Australia?  Australia और India को तीसरे और आखिरी मैच कौन जीता 

Who won the 3rd match between India and Australia? Who won the third and last match between Australia and India?

 
IND W vs AUS W :कल खेले गए मैच में  Australia ने India को तीसरे और आखिरी मैच में 190 रनों से हराया दिया है Australia ने india को पिच पर टिकने नही दिया और लगातार विकेट गिरते रहे ,और इस तरह से Australia team ने 3-0 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया टेस्ट मैच में Australia को बस हार का सामना करना पड़ा था और इस सीरीज को जीतकर अच्छी वापसी किया है ,अब  Australia और  India के बीच अब 3 t20 मैच अब होना है |

PLAYER OF THE SERIES और PLAYER OF THE MATCH Phoebe Litchfield को दिया गया

Australia और India का यह मैच  Wankhede Stadium, Mumbai खेला गया था और Australia team ने पहले बल्लेबाजी करते हुए india के समाने 339 रनों कालक्ष्य रखा था इसके जवाब में india team ने 148 रनों पर पूरी team सिमट गई ,और इस तरह से india 190 रनों से आखिरी मैच में हार का सामना कर पड़ा |भारत की तरफ से Smriti Mandhana ने सबसे ज्यादा  29 रन बनाई थी | और इस का PLAYER OF THE SERIES और PLAYER OF THE MATCH Phoebe Litchfield को दिया गया 

Australia Women  की दोनों ओपनर बल्लेबाज Phoebe Litchfield और Alyssa  ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस  दोनों के बीच  पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। Captain Alyssa Healy शतक से चूक गईं। वह 85 गेंद पर 82 रन बनाकर आउट हो गईं। Healy ने अपनी पारी में 4  चौके और 3  छक्के लगाए। 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर Pooja Vastrakar  ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। Phoebe Litchfield ने 119 रन बनाये थे इन्होने अपने इस पारी  में 16 चौके और 1 छक्का लगाई थी | 

IPL 2024 :Who did RCB buy in auction 2024? Royal Challengers Bangalore इन 6 तेज गेंदबाजो को ipl 2024 auction में ख़रीदा

team india को मिला था  एक विशाल का रनों लक्ष्य

team india ने 339 एक विशाल का रनों का पीछा करने उतरी 4 ओवर तक अच्छी  शुरुआत की थी लेकिन 27 रनों पर india को पहला छटका लगा था Yastika Bhatia ने  14 गेंद पर 6  रन बनाकर आउट हो गईं। megan shoot ने उन्हें बोल्ड किया। वही shoot  ने Mandhana को भी आउट किया। Mandhana ने 29 गेंद में 29 रन बनाए। Captain Harampanpreet  भी 10 गेंद में 3  रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।Richa Ghosh  ने 29 गेंद में 19 रन का योगदान दिया। jemima rodriguez ने  27 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, Amanjot Kaur 8 गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। पूजा वस्त्राकर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। shreyanka patil 10 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुईं। Renuka Thakur अपना खाता तक नहीं खोल सकीं। Mannat Kashyap 8  रन बनाकर आउट हुईं और Deepti Sharma 25 रन बनाकर नाबाद रहीं।