IPL 2024 :Who did RCB buy in auction 2024? Royal Challengers Bangalore इन 6 तेज गेंदबाजो को ipl 2024 auction में  ख़रीदा 

IPL 2024 Who did RCB buy in auction 2024? Royal Challengers Bangalore bought these 6 fast bowlers in IPL 2024 auction
RCB
IPL 2024 : royal challengers bangalore ipl 2024 में खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए एकबार फिर जोर लगाएगी। टीम ने Chinnaswamy Stadium में स्कोर को डिफेंड करने के लिए ऑक्शन में सिर्फ गेंदबाज ही खरीदे। टीम ने छह खिलाड़ी खरीदे और सभी के भी गेंदबाज कुछ ऑलराउंडर भी हैं।

Rinku Singh से लगातार पांच छक्के खाने वाले Yash Dayal को  RCB ने पांच करोड़ में खरीदा है 

Alzarri Joseph  के लिए बैंगलोर ने 11.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। Rinku Singh से लगातार पांच छक्के खाने वाले Yash Dayal को  RCB ने पांच करोड़ में खरीदा। टीम ने लोकी फर्ग्यूसन को एक्सलरेटेड ऑक्शन में खरीदा, जो कि एक सकारात्मक चीज रही। वहीं, टॉम करन और स्वप्निल सिंह के रूप में दो ऑलराउंडर्स खरीदे।

Yash Dayal

royal challengers bangalore  के पास Wanindu Hasaranga  का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है और टीम के पास अच्छे स्पिनर की कमी है। Yuzvendra Chahal पहले ही टीम से जा चुके हैं। इसके अलावा Harshal Patel के जाने से डेथ ओवर गेंदबाज की कमी भी हो गई है। चार विदेशी खेल सकते हैं और Duplessis, Maxwell का खेलना तय है।

17.5 करोड़ के कैमरन ग्रीन भी ऑलराउंडर की भूमिका निभाते आएंगे। ऐसे में प्लेइंग-11 में एक विदेशी खिलाड़ी के स्लॉट के लिए अल्जारी, रीस टॉप्ले, फर्ग्यूसन और टॉम करन के बीच जगह बनाने के लिए लड़ाई होगी।  यह सभी चिन्नास्वामी में किसी स्कोर को डिफेंड कर पाएंगे या नहीं, इस पर अभी भी सवालिया निशान है।

Who is most valuable player in IPL 2024? IPL 2024 टॉप 10 सबसे मांगे खिलाडी कौन कौन है

IPL 2024 में ख़रीदे गए खिलाडी : Alzarri Joseph (Rs 11.50 crore), Yash Dayal (Rs 5 crore), Tom Curran (Rs 1.5 crore), Lockie Ferguson (Rs 2 crore), Swapnil Singh (Rs 20 lakh), Sourav Chauhan (Rs 20 lakh)

IPL 2024 Royal Challengers Bangalore Full Squad List ?

Faf du Plessis (captain), Virat Kohli, Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Cameron Green, Mahipal Lomror, Dinesh Karthik, Mayank Dagar, Alzarri Joseph, Mohammed Siraj/Anuj Rawat (Impact Sub), Vyashak Vijay Kumar.

Share this story