India vs England 4th Test : सीरीज पर कब्ज़ा करने के लिए Team India को चाहिए इतने रन
England ने अपनी दूसरी पारी में Ashwin और Kuldeep के आगे घुटने टेक दिए
आज चौथे दिन का खेल अभी कुछ घंटो में शुरू होने वाला है team india ने अपनी दूसरी पारी में 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए है Captain Rohit Sharma 24 रन और Yashasvi Jaiswal 16 रन बनाकर नाबाद हैं। team india को अभी भी जीत के लिए 152 रन की जरूरत है।
jack crowley ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए
England ने अपनी दूसरी पारी में Ashwin और Kuldeep के आगे घुटने टेक दिए और जिसके कारण 145 रन पर सिमट गई। jack crowley ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए।Ollie Pope, Ollie Robinson और James Anderson बिना रन बनाये आउट हो गये । बेन डकेट 15 रन, जो root 11 रन, jonny bairstow 30 रन, captain ben stokes चार रन, ben fox 17 रन, Tom Hartley 7 रन बनाकर आउट हुए। Ashwin ने 35वीं बार टेस्ट में पारी में 5 विकेट लिए। Kuldeep yadav ने 4 विकेट लिए। Ravindra Jadeja को 1 विकेट मिला।
Rajat Patidar एक बार फिर फेल रहे
इससे पहले कCaptain Rohit Sharma दो रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal के साथ 82 रन की साझेदारी निभाई। Rajat Patidar एक बार फिर फेल रहे और वह 17 रन ही बना सके। वहीं Ravindra Jadeja 12 रन बनाकर आउट हुए। Rohit Sharma को Anderson ने पवेलियन भेजा था। व hubman Gill , Rajat Patidar और Ravindra Jadeja को Shoaib Bashir ने पवेलियन भेजा। इस बीच Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वह 73 रन बनाकर Shoaib Bashir का शिकार बने। Sarfaraz 14 रन और अश्विन एक रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को hartley ने आउट किया। England की ओर से Shoaib Bashir ने पांच और hartley ने 3 विकेट लिए। वहीं, james anderson को 2 विकेट मिले।
Who is in the 4th Test squad for India (Playing XI) 2024 : Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Rajat Patidar, Sarfaraz Khan, Ravindra Jadeja, Dhruv Jurel(w), Ravichandran Ashwin, Kuldeep Yadav, Akash Deep, Mohammed Siraj
Who is in the 4th Test squad for England (Playing XI) 2024 : Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes(c), Ben Foakes(w), Tom Hartley, Ollie Robinson, Shoaib Bashir, James Anderson