India vs England 4th Test : England Team  ने अपने पहले पारी में बनाये इतने रन Team  India को लगा पहला छटका 

India vs England 4th Test: England Team scored so many runs in its first innings. Team India got the first six.
 India vs England 4th Test : England Team  ने अपने पहले पारी में बनाये इतने रन Team  India को लगा पहला छटका 
India vs England 4th Test : England टीम इस समय india दौरे पर आई है वही 5 टेस्ट मैच का सीरीज  चौथा टेस्ट मैच का आज दूसरा  दिन खेला जा रह है JSCA International Stadium Complex, Ranchi के मैदान में हो रह है और England  ने अपने पहली पारी में 353 रन बनाये है , वही Joe Root ने 122 रनों की शतकिये पारी खेल कर नॉट आउट रहे है  |

Joe Root ने 122 रनों की शतकिये पारी खेली 

353 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी team india शुरुआत बेहद ख़राब रही है india के कप्तान Rohit Sharma  2 रनों के स्कोर पर  Foakes का शिकार हो गये थे  team india 6 ओवर में  1 विकेट के नुकसान पर  20 रन बना लिए है और इस समय मैदान में Yashasvi Jaiswal 16 रन और इसके साथ Shubman Gill 1 रन बना कर मैदान में खेल रहे है |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी England की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हो गई है। आज England  ने 7  विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया। 51 रन जोड़ने में टीम ने बाकी बचे 3  विकेट गंवा दिए। तीनों विकेट Ravindra Jadeja ने लिए। उन्होंने एक ही ओवर में Ollie Robinson और  Shoaib Bashir  को पवेलियन भेजा।

Ravindra Jadeja ने 4 विकेट छटके 

Ravindra Jadeja  ने सबसे पहले Robinson  और जो Joe Root  की 102 रन की साझेदारी को तोड़ा। England की पारी के 103वें ओवर की पहली गेंद पर Robinson  को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 58 रन बना सके। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर Ravindra Jadeja ने नेShoaib Bashir को Rajat Patidar  के हाथों कैच कराया। वह खाता नहीं खोल सके। फिर उन्होंने James Anderson को lbw  आउट किया और Zak Crawley ने 42 रन बना कर Akash Deep का शिकार हो गये थे और Bairstow 38 रन बना कर ओत हुए थे Foakes ने 47 रनों पर Siraj की गेंद पर Ravindra Jadeja ने कैच ले लिया था  और England  की पारी को 353 रन पर आल आउट कर दिया ।  वही बात करे india की गेंदबाजी की तो Ravindra Jadeja ने 4 विकेट हासिल किये Akash Deep ने 3 विकेट Siraj 2 विकेट लिए थे और 1 विकेट Ashwin को मिला था |


 

Share this story