IPL 2024 : इस साल का कौन हो सकता है Punjab Kings का सबसे मांगे खिलाडी
विचित्र वीर हनुमान स्तोत्र फायदे ? हनुमान जी के सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है? जानिए
Punjab Kings के लिए Sam Curran का पिछला सीजन औसत रहा था. उन्होंने बल्लेबाजी तो ठीक-ठीक की लेकिन गेंदबाजी में वह फ्लॉप साबित हुए थे. बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 14 मैचों में 27 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से 276 रन जड़े. गेंदबाजी में वह महज 10 विकेट चटका पाए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 49 तक चला गया और इकोनॉमी रेट भी 10 से ज्यादा रहा |
सांप के काटने पर क्या करे और क्या नहीं करना चाहिए जानिए
Sam Curran अपने पिछले साल वाले रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. पिछले साल T20 world cup में उऩ्होंने गेंद और बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन किया था. इसी के कारण वह पिछली नीलामी में डिमांड पर थे. अब पिछले IPL में एवरेज परफॉर्मेंस ने तो उनकी वैल्यू घटाई ही है, साथ ही उनका हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं है |
दही और गुड़ एक साथ खाने से क्या होता है? दही और गुड खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है जानिए
Sam Curran को रिलीज कर सकती है
Punjab Kings उन्हें रिलीज कर एक बड़ी रकम को सही तरीके से नीलामी में उपयोग कर सकती है. संभव है कि Punjab Kings उन्हें रिलीज कर फिर से आगामी नीलामी में कम दामों में खरीद लें | Punjab Kings के लिए पिछला सीजन खराब रहा था. इससे पहले भी वह कुछ सीजन से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. ऐसे में टीम को कुछ मैच जिताऊ खिलाड़ियों की सख्त जरूरत है. Punjab Kings फ्रेंचाइजी के पास वर्तमान में 5 करोड़ का पर्स है. अगर वह Sam Curran को रिलीज कर सकती है |
Virat Kohli को Player of the Tournament का अवॉर्ड दिया गया।
T20 world cup 2022 में वह 'player of the tournament' रहे थे
Punjab Kings ने Punjab Kings को इतने महंगे दामों में इसलिए खरीदा था क्योंकि T20 world cup 2022 में वह 'player of the tournament' रहे थे. Punjab Kings किसी भी क्रम पर और किसी भी परिस्थिति में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. स्पिन के खिलाफ उनकी पावर हिटिंग कमाल की है. उनमें लीडरशिप स्किल्स भी है और सबसे खास बात यह कि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो दाएं हाथ के बल्लेबाजों को अच्छा-खासा परेशान करने की काबिलियत भी रखते हैं. इन्हीं स्किल्स ने उन्हें IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था. पांच फ्रेंचाइजियों के बीच लंबी होड़ के बाद वह Punjab Kings के खाते में गए थे |