जानिए कौन बना Pakistan Cricket Team  का  नया कप्तान 

Know who became the new captain of Pakistan Cricket Team
 
पाकितान
Pakistan cricket board : Babar Azam  ने world cup में Pakistan के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. अब Pakistan cricket board  ने Shaheen Shah Afridi को टी20 और शान मसूद को टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनाया है. वहीं वनडे फॉर्मेट के लिए अभी तक किसी भी कप्तान को नियुक्त नहीं किया गया है. Pakistan cricket board  ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब प्रदर्शन किया था. उनकी टीम ने शुरुआती दो मैच जीते, और उसके बाद लगातार 4 मैचों में करारी हार का सामना किया |

पाकिस्तान का नया कप्तान कौन है 2023?

ICC World Cup 2023 IND vs AUS : करोड़ों भारतीयों का सपना टूटा Australia ने छठी बार जीता World Cup

Babar Azam ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया

world cup के लीग स्टेज में पाकिस्तान की टीम ने अपने कुल 9 मैचों में से 4 में जीत और 5 मैचों में हार का सामना किया, जिसके कारण पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. पाकिस्तान के इस बुरे प्रदर्शन के बाद Pakistan cricket board ने Pakistan cricket Team में काफी बदलाव किए हैं. बाबर आज़म ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, और उसके बाद PCB ने दो फॉर्मेट के लिए नए कप्तानों के नाम का ऐलान भी कुछ ही देर बाद कर दिया |

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया वनडे कप्तान कौन है?

ICC World Cup 2023 IND vs AUS : जानिए किसको मिला World Cup का Player Of The Tournament

Shaheen Shah Afridi को वनडे में भी कप्तान बना सकती है

अब Pakistan cricket  की टी20 टीम के कप्तान युवा तेज गेंदबाज Shaheen Shah Afridi  होंगे.PCB ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए Shan Masood  को अपना कप्तान नियुक्त किया है | पाकिस्तान ने वनडे फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन PCB  ने अभी तक टेस्ट और टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान नियुक्त किया है जबकि वनडे फॉर्मेट के नए कप्तान की नियुक्ति नहीं की गई है क्रिकेट के जानकारों और social media  की अफवाहों के अनुसार PCB  Shaheen Shah Afridi  को ही वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान बना सकती है |