ICC World Cup 2023 IND vs AUS : जानिए किसको मिला World Cup का Player Of The Tournament
वर्ल्ड कप 2023 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट कौन है?
Pakistan : Who is the next captain of Pakistan? जानिए कौन होगा Pakistan नया Captain
Virat Kohli को Player of the Tournament
Virat Kohli को Player of the Tournament का अवॉर्ड दिया गया भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2003 में Sachin Tendulkar और Yuvraj Singh in 2011 ने यह अवॉर्ड जीता था। इनमें से Sachin Tendulkar फाइनल में हारनी वाली टीम इंडिया के सदस्य थे।
आईसीसी विश्व कप फाइनल 2023 किसने जीता?
Also Read - England ने टॉस जीतकर पर Team India को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया
World Cup टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा
World Cup में हर भारतीय बल्लेबाज ने रन बनाने के लिए तत्परता दिखाई है, जिससे भारत के स्कोरिंग रेट को अच्छे रन रेट से बढ़ाने में मदद मिली है। पूर्व कप्तान Virat Kohli ने टीम में एंकर बैटर का किरदार निभाई है। यही वजह है कि Team India मध्य के ओवरों में ज्यादा विकेट नहीं गंवाई है। विराट का फॉर्म देखने लायक रहा है और वह 95.62 की औसत से 765 रन बनाए हैं, जो कि World Cup टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं। 113 रन इस विश्व कप में Virat Kohli का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
विराट कोहली ने कितने राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं?
सर्वाधिक रन Virat Kohli ने अपने नाम कर लिया
किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन Virat Kohli ने अपने नाम कर लिया है। लगातार पांच बार 50+ स्कोर का कीर्तिमान Virat Kohli बनाया है जो World Cup में तीसरी बार है और खुद Kohli द्वारा दूसरी बार है। इसके अलावा इस World Cup में कोहली ने 95.62 के औसत से रन बनाए हैं जो 500 से ज्यादा रन वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।