Pakistan Super League 2024 : आज का मैच किन दो टीमो के बीच कब और कहा खेला जायेगा जानिए
Karachi Kings vs Peshawar Zalmi, 6th Match
Who is in the 6th Pakistan Super League squad for Peshawar Zalmi (Playing XI) 2024 :Saim Ayub, Babar Azam(c), Mohammad Haris(w), Tom Kohler-Cadmore, Rovman Powell, Dan Mousley, Asif Ali, Aamer Jamal, Luke Wood, Mohammad Zeeshan, Salman Irshad, Paul Walter, Arshad Iqbal, Khurram Shahzad, Mehran Mumtaz, Haseebullah Khan, Aimal Khan, Shamar Joseph, Arif Yaqoob, Umair Afridi
Who is in the 6th Pakistan Super League squad for Karachi Kings (Playing XI) 2024 :Shan Masood(c), James Vince, Saad Baig(w), Shoaib Malik, Mohammad Nawaz, Kieron Pollard, Daniel Sams, Hasan Ali, Mir Hamza, Tabraiz Shamsi, Mohammad Aamir Khan, Jamie Overton, Anwar Ali, Leus du Plooy, Irfan Khan Niazi, Zahid Mahmood, Muhammad Akhlaq, Sirajuddin, Arafat Minhas
वही बात करे इन दोनों टीम की तो Peshawar Zalmi टीम ने अभी तक एक मैच खेले है जिसमें हार कर सामना करना पड़ा था और यही हाल Karachi Kings का भी रह है ये टीम भी अपना पिछला मैच हार कर आ रही है इस टीम को Multan Sultans ने 55 रनों से हराया था |
वही बात करे कल की मैच की तो Islamabad United ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में सिर्फ 144 रन बनाए थे, जिसको Multan Sultans ने 5 विकेट रहते रन को चेज कर लिया था Multan Sultans के Captain Mohammad Rizwan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में Islamabad United पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाकर 20 ओवर में ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सर्वाधिक 52 रन salman ali agha ने बनाए। इसके अलावा Jordan Cox ने भी 41 रन की अच्छी पारी खेली। Multan Sultans की ओर से Mohammad Ali और Abbas Afridi ने 3-3 विकेट झटके। वहीं 2 विकेट Usama Mir को भी मिले जबकि 1 सफलता विली के हाथ भी लगी।
145 रन के टारगेट का पीछा करते हुए Multan Sultans की शुरुआत इतनी खास नहीं रही थी। उन्होंने अपने ओपनर बल्लेबाज David Malan को शून्य रनों पर आउट हो गए हालांकि इसके बाद Mohammad Rizwan और Reeza Hendrix के बीच अच्छी पार्टनर्शिप हुई। बस इसी साझेदारी की वजह से Multan Sultans मैच जीत गई। हालांकि मैच आखिरी ओवर तक गया। 19.5 ओवर में 145 रन का टारगेट Multan टीम ने रन को चेज कर लिया Reeza Hendrix ने टीम के लिए सर्वाधिक 58 रन बनाए जबकि कप्तान Mohammad Rizwan ने भी 43 रन की अच्छी इनिंग खेली। वहीं Islamabad United की ओर से 2 विकेट Naseem Shah को मिले जबकि Imad Wasim, Tymal Mills और Shadab Khan को 1-1 सफलता मिली।