Asian Games में 100 Medal पुरे होने पर PM Modi 10 अक्तूबर को सभी खिलाड़ियों करेंगे स्वागत
Asian Games 2023 : भारत Asian Games में बदलने जा रहा है 72 साल पुराना इतिहास
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्तूबर को स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया। मैं दस अक्तूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा।
How many medals does India have
Gold : 25
Silver : 35
Bronze : 40
Total : 100
Women's Kabaddi team won gold medalअपने नाम किया है। भारत ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर gold medal जीता। यह Asian Games में भारत का 25वां स्वर्ण और कुल 100वां medalहै। भारत ने पहली बार Asian Games में 100 पदक जीते हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने अबकी बार 100 पारी का नारा सच कर दिखाया है।