Asian Games 2023 : भारत Asian Games में बदलने जा रहा है 72 साल पुराना इतिहास
ICC World Cup 2023 : Team India को लगा बड़ा झटका इस सलामी बल्लेबाज की तबीयत बिगडी
भारत के खिलाड़ियों ने Asian Games ने लगातार 13वें दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. भारत ने अभी तक कुल 95 मेडल जीते हैं, जिनमें 22 Gold, 34 Silver and 39 Bronze मेडल शामिल हैं. शुक्रवार को भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस जीत के साथ India's men's hockey team won the Paris Olympics में अपनी जगह पक्की कर ली है |
Well done BOYS! Many congratulations on the #Gold! pic.twitter.com/3bnwWNgyKg
— SAI Media (@Media_SAI) October 6, 2023
Also Read - इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू
इसके अलावा भारत ने Nepal women's kabaddi semi-finals पर शानदार जीत हासिल की. भारतीय महिलाओं ने 61-17 से सीधी जीत हासिल की, जिससे उन्हें फाइनल में जगह मिल गई. इस वजह से भारत का महिला कबड्डी में भी एक मेडल पक्का हो गया है. इस तरह से भारत के तीरंदाज़ी में तीन, कबड्डी में दो, क्रिकेट में एक और बैडमिंटन में भी एक मेडल पक्के हो गए हैं |
भारत के पुरुष क्रिकेट की बात करें तो भारत ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब वहां उनका मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा. इस वजह से पुरुष क्रिकेट में भी भारत का एक मेडल तो पक्का हो ही गया है, वहीं अगर ऋतुराज गायकवाड़ की नेतृत्व वाली टीम अफगानिस्तान को फाइनल में हरा देती है तो भारत को एक और गोल्ड मेडल मिल जाएगा.
Indian 🇮🇳 Athletes are about to conquer the unconquered by Indians at #AsianGames2022
— SAI Media (@Media_SAI) October 6, 2023
So proud to share that India is ASSURED of at least 1️⃣0⃣2️⃣🎖️ in the event
9⃣5️⃣ medals won already
Assured Medals👇
Archery: 3⃣ | Kabaddi: 2⃣ | Cricket: 1⃣ I Badminton: 1️⃣
Go for it India… pic.twitter.com/NCTu4YbTGU