Asian Games 2023 : भारत Asian Games में बदलने जा रहा है 72 साल पुराना इतिहास

Asian Games 2023 India is going to change 72 years old history in Asian Games
 Asian Games
Asian Games 2023 :72 साल पुराना इतिहास बदलने जा रहा है. इस बार के  Asian Games  भारत के 100 मेडल पक्के हो गए हैं, और ऐसे पिछले कई दशकों से नहीं हुआ था. इस बार के  Asian Games  में भारत ने 13वें दिन तक 95 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, और अलग-अलग इवेंट्स में भारत के कम से कम 9 अतिरिक्त मेडल भी कंफर्म हो चुके हैं. इसका अर्थ है कि भारत इस बार 100 से ज्यादा मेडल जीतने वाला है, जो कि एक नया कीर्तिमान होगा |

ICC World Cup 2023 : Team India को लगा बड़ा झटका इस सलामी बल्लेबाज की तबीयत बिगडी

भारत के खिलाड़ियों ने  Asian Games  ने लगातार 13वें दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. भारत ने अभी तक कुल 95 मेडल जीते हैं, जिनमें 22 Gold, 34 Silver and 39 Bronze मेडल शामिल हैं. शुक्रवार को भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस जीत के साथ India's men's hockey team won the Paris Olympics  में अपनी जगह पक्की कर ली है |


Also Read - इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू

इसके अलावा भारत ने  Nepal women's kabaddi semi-finals  पर शानदार जीत हासिल की. भारतीय महिलाओं ने 61-17 से सीधी जीत हासिल की, जिससे उन्हें फाइनल में जगह मिल गई. इस वजह से भारत का महिला कबड्डी में भी एक मेडल पक्का हो गया है. इस तरह से भारत के तीरंदाज़ी में तीन, कबड्डी में दो, क्रिकेट में एक और बैडमिंटन में भी एक मेडल पक्के हो गए हैं |

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया

भारत के पुरुष क्रिकेट की बात करें तो भारत ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब वहां उनका मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा. इस वजह से पुरुष क्रिकेट में भी भारत का एक मेडल तो पक्का हो ही गया है, वहीं अगर ऋतुराज गायकवाड़ की नेतृत्व वाली टीम अफगानिस्तान को फाइनल में हरा देती है तो भारत को एक और गोल्ड मेडल मिल जाएगा. 


 

Share this story