Which team is qualified in T20 2024? T20 विश्व कप 2024 के लिए किसने Team ने किया क्वालीफाई जानिए 

Which team is qualified in T20 2024? Know which team has qualified for T20 World Cup 2024
 
T20 World Cup 2024 :Uganda Cricket Team इतिहास रच दिया है  Uganda T20 world cup  के के लिए Qualifiers कर लिया है ,वही 3 दिन पहले namibia team ने T20 world cup Qualifiersकिया था  वहीं अब Uganda Cricket Team ने 2024 के  T20 world cup की ओर कदम बढ़ा दिया है |

IPL 2024 : इस साल का कौन हो सकता है Punjab Kings का सबसे मांगे खिलाडी

t20 विश्व कप 2024 के लिए किसने क्वालीफाई किया?

इस पहले क्या युगांडा ने 1978 में विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था? Uganda Africa Qualifiers से T20 World Cup 2024  के लिए Qualifiers  करने वाली बाद दूसरी टीम बनी. Uganda  ने Qualifiers  के छठे मुकाबले में rwanda की टीम को 9 विकेट और 71 गेंदें रहते हुए शिकस्त देकर टी20 टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. Qualifiers मुकाबलों में Uganda  ने 6 मैचों में से 5 में जीत अपने नाम की |

Rwanda के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग के लिए उतरी रवांडा की टीम को Uganda  के गेंदबाज़ों ने सिर्फ 18.5 ओवर में 65 रनों पर ऑलआउट कर दिया. फिर जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.1 ओवर में 1 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली |

IND vs AUS T20 : Who won the T20 2nd match? Team India ने Australia को दूसरे T20 मैच में इतने रनों से हराया

Is Uganda qualified for World Cup 2024?

Qualifiers के पहले मुकाबले में Uganda  ने tanzania  को 8 विकेट और 28 गेंद रहते हुए शिकस्त दी. फिर उन्होंने अपना अगला मुकाबला namibia के खिलाफ 6 विकेट से गंवा दिया.  इसके बाद Uganda  ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया. तीसरे मुकाबले में Uganda  ने zimbabwe  को 5 विकेट और 5 गेंद रहते हुए हराया. आगे बढ़ते हुए Uganda की टीम ने चौथे मैच में Nigeria को 9 विकेट और 15 गेंद रहते हुए धूल चटाई. फिर पांचवें मुकाबले में kenya से 33 रनों से और छठे में rwanda को 9 विकेट से रौंद खुद को T20 World Cup 2024  के योग्य बनाया. इस तरह पिछले लगातार चार मुकाबलों में Uganda ने जीत हासिल की |