IND vs AUS T20 : Who won the T20 2nd match? Team India ने Australia को दूसरे T20 मैच में इतने रनों से हराया
उत्तरकाशी : पुरोला में फेरी वालों पर पूर्ण प्रतिबंध, ब्यूटी पार्लर में महिला के बाल नहीं काटेंगे
Who will win 2nd T20 IND vs Aus?
India ने Australia को दूसरे टी20 में 44 रन से हराकर पांच मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। India के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। Yashasvi Jaiswal 53, Rituraj Gaikwad 58 और Ishan Kishan ने 52 रन की पारी खेली। अंत में Rinku Singh नौ गेंद में 31 रन बनाए। India के लिए nathan ellis ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।
Virat Kohli को Player of the Tournament का अवॉर्ड दिया गया।
How many times Australia beat India in T20?
दूसरी पारी में India ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे ओवर में टीम का स्कोर 30 रन पहुंच गया। शॉर्ट 19 रन बनाकर आउट हुए और कंगारू टीम पटरी से उतर गई। इंग्लिस दो रन औरमैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। स्टोइनिस और डेविड ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी कराई, लेकिन डेविड के आउट होने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई। डेविड ने 37 और स्टोइनिस ने 45 रन बनाए। अंत में मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाए, लेकिन India टीम नौ विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। India के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।