Which team won the West Indies and England 5th T20 match? West Indies और England 5th T20 मैच किस टीम ने जीता

Which team won the West Indies and England 5th T20 match 
 
West Indies vs England : कल खेले गए West Indies और  England के बीच आखिरी T20 मैच में West Indies ने 4 विकेट से जीत दर्ज की कर ली इस सीरीज का डिसाइडर यानी फाइनल मैच भी था. इस मैच में  West Indies ने England  को 4 विकेट से हराकर सीरीज हारने पर मज़बूर कर दिया इस सीरीज में पहला और दूसरा मैच England को   West Indies ने जीता था लेकिन तीसरे और चौथे मैच में England की टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी, जिसके बाद पांचवें मैच में West Indies  ने England को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली |

आखिरी  T20 मैच में West Indies  ने  England पर शानदार जीत दर्ज की 

इस आखिरी  T20 मैच में West Indies  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में West Indies ने England के ओपनर फिल साल्ट को सिर्फ 38 रनों पर आउट कर दिया, जो पिछले दो मैचों से लगातार शतक बना रहे थे. उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंग्सटन ने 28, और मोईन अली ने 23 रनों की पारी खेली. इन कुछ पारियों के अलावा किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी ने अच्छी पारी नहीं खेली, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 132 रनों पर सिमट गई |

Who is most valuable player in IPL 2024? IPL 2024 टॉप 10 सबसे मांगे खिलाडी कौन कौन है

इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी West Indies की टीम शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, और सिर्फ 33 रनों पर Brandon King और Nicholas Puran  के रूप में दो विकेट गंवा दिए.  Johnson Charles ने 27, Shai Hope  ने 43, Serfan Rutherford  ने 30 रनों की कुछ अच्छी पारियां खेली, जिनकी मदद से West Indies ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया |

Who win the third ODI India vs South Africa? Team India ने South Africa तीसरे वनडे मैच में इतने रनों से हराया

England  की ओर से Reece Topley और  Adil Rashid  ने 2-2 विकेट लिया. वहीं Chris Woakes और Sam Curran ने भी 1-1 विकेट हासिल किया  वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया. उनके अलावा Andre Russell, Osan Thomas, Akel Hussain, Jason Holder ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस सीरीज में इंग्लैंड के विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज Phil Salt  ने 2 शानदार शतकों की मदद से कुल 331 रन बनाए, जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया |