Why did Virat return to India? जानिए क्यों Ruturaj Gaikwad Test मैच से हुए बाहर और Virat Kohli अचानक South Africa से  क्यों लौटे मुंबई

Why did Virat return to India? Know why Ruturaj Gaikwad was out of the Test match and why Virat Kohli suddenly returned from South Africa Mumbai

 
BCCI :इस समय Team India South Africa दौरे पर है। T20 सीरीज और वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इससे पहले भारत के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। वही एक मीडिया के  मुताबिक ओपनर Ruturaj Gaikwad  दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। और वहीं Virat Kohli अचानक South Africa से मुंबई लौट आए हैं।

Virat Kohli ने South Africa नहीं लौटे तो  Team India के लिए बड़ा झटका होगा

Virat Kohli फिलहाल तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जो कि अभी प्रिटोरिया में खेला जा रहा है। अगर वह सीरीज के लिए वापस नहीं लौटते हैं तो Team India के लिए बड़ा झटका होगा। BCCI ने इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नही दी है भारत और South Africa  के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

Virat Kohli  टीम मैनेजमेंट और BCCI से अनुमति मिलने के बाद तीन दिन पहले ही मुंबई के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने प्रिटोरिया में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया। फैमिली इमरजेंसी इसके पीछे की वजह बताई जा रही है। BCCI  का कहना है कि वह 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग लौट जाएंगे। 

IPL 2024 :Who did RCB buy in auction 2024? Royal Challengers Bangalore इन 6 तेज गेंदबाजो को ipl 2024 auction में ख़रीदा

Ruturaj Gaikwad अंगुली की चोट Team से बाहर हुए 

Which player sold in IPL auction 2024? इंग्लैंड के कीपर बल्लेबाज को नही मिला IPL 2024 Auction कोई खरीद दार

BCCIने कहा की बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad अंगुली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया है। Ruturaj Gaikwad  को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अंगुली में चोट लगी थी दूसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए चोट लगा बैठे थे और उससे पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। तीसरे वनडे में भी Ruturaj Gaikwad नहीं खेले थे और बीसीसीआई ने कहा था कि वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वहीं अब यह सामने आया है कि दोनों टेस्ट मैचों में से किसी से भी पहले उनके ठीक होने की कोई संभावना नहीं है। टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद उन्हें तुरंत रिलीज करने का फैसला किया है।