Why didn t Australia play cricket in Pakistan? Australia और Pakistan Test मैच जानिए किस कारण से रुका मैच 

Why didn t Australia play cricket in Pakistan? Australia and Pakistan test match know why the match was stopped

 
Australia vs Pakistan Test : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा या मुकाबला Melbourne Cricket Ground  में खेला जा रहा है वहीं पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया था दो विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 114 रन बना लिए हैं |

बारिश के कारण  रुका Australia और  Pakistan मैच 

वही बात करें ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग तो अच्छी शुरुआत रही  डेविड वार्नर ने 38 रन और उस्मान ख्वाजा ने 42 बनाकर आउट हुए हैं और इस समय मैदान में Marnus Labuschagne  14 और Steven Smith 2 रन बना  खेल रहे है वही बात करे पाकिस्तान के गेंदबाजी की तो Agha Salman और Hasan Ali 1-1 विकेट लिए है  इस समय  Melbourne  मैदान में बारिश के कारण मैच रुका हुआ है |

IPL 2024 :Who did RCB buy in auction 2024? Royal Challengers Bangalore इन 6 तेज गेंदबाजो को ipl 2024 auction में ख़रीदा

पहले टेस्पाट मैच में पाकिस्तान  को 450 रन का लक्ष्य मिला

वही बात करे पहले टेस्ट  मैच की तो पाकिस्तान की पहली पारी 271 रन पर सिमट गई। इमाम उल हक ने 72 रन बनाए, जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 233 रन बनाकर घोषित कर दी। स्टीव स्मिथ ने 81 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 40 रन बनाए। पाकिस्तान को 450 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 89 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 360 रन से मैच जीत लिया। मैच के हीरो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स थे। उन्होंने पहले पाकिस्तान की पहली पारी में दो विकेट लिए, फिर दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने 10 ओवर में 18 रन देकर दो कैच भी पकड़े।