छत्तीसगढ़ :  केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल पर बोला हमला 

Chhattisgarh: Union Minister Smriti Irani attacked Bhupesh Baghel
 
छत्तीसगढ़ :  केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी  कहा  सत्ता में रहकर सत्ता का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है। कल भूपेश बघेल जी के खिलाफ कुछ चौंका देने वाले तथ्य देश के सामने प्रस्तुत हुए हैं। असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद हुए हैं।

ICC World Cup 2023 NZ vs PAK : अभी कुछ देर में होगी New Zealand और Pakistan की बीच टक्कर

बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें रहे है

वही ये भी कहा की क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे शुभम सोनी के एक वॉइस मैसेज के माध्यम से असीम दास को ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें रहे है गहरी नाराजगी के साथ मैं भूपेश बघेल से निम्नलिखित प्रश्न पूछता हूं क्या यह सच है कि असीम दास, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है

ICC World Cup 2023 AFGvsNED : Rahmat Shah और Shahidi के अर्धशतक से Afghanistan ने Netherlands को 7 विकेट से हराया

15 करोड़ 50 लाख की कुल शेष राशि जब्त कर ली गई

पैसे लेने और कांग्रेस पार्टी के चुनावों में मदद करने के निर्देश थे क्या यह सच है कि असीम दास को विशेष रूप से भूपेश बघेल को नकदी पहुंचाने के लिए दुबई बुलाया गया था? क्या यह सच है कि, बरामद किए गए ₹5 करोड़ 30 लाख के अलावा, विभिन्न बैंक खातों की जब्ती के परिणामस्वरूप धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत ₹15 करोड़ 50 लाख की कुल शेष राशि जब्त कर ली गई है |

ICC World Cup 2023 IND vs NZ : Team india को लगा बड़ा झटका Hardik Pandya World Cup बाहर इस खिलाडी की हुई Team एंट्री

जांच एजेंसियों के पास शुभम सोनी का एक रिकॉर्ड किया हुआ

केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी  ये कहा बेहद चौंकाने वाली बात यह है कि जांच एजेंसियों के पास शुभम सोनी का एक रिकॉर्ड किया हुआ संदेश है, जिसमें विशेष रूप से और तत्काल छत्तीसगढ़ के चुनावों के लिए बघेल को धन की आपूर्ति करने के लिए रायपुर जाने की बात कही गई है। शुभम सोनी ने अपनी लिखित स्वीकारोक्ति में कहा है कि छत्तीसगढ़ में अवैध सट्टेबाजी रैकेट महादेव ऑनलाइन बुक प्रमोटर्स द्वारा राजनीतिक संरक्षण के लिए अब तक 500 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत दी गई है।