Who is the player of the month November? जानिए किसे दिया जायेगा player of the month

Who is the player of the month November? Know who will give the best player of the month

 
ICC : Team India के तेज गेंदबाज Mohammed Shami Player of the Month Award के लिए नामित किया है। शमी को नवंबर महीने में शानदार प्रदर्शन के लिए shortlist  शामिल किया गया है। Shami ने  World Cup में शानदार प्रदर्शन किये थे  और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। Shami  को अवॉर्ड जीतने के लिए Australia  के दो खिलाड़ियों को हराना होगा। उनकी टक्कर All-rounder Glenn Maxwell और  opening batsman Travis Head है।

Who won women's T20 India vs England? भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए T20 मैच किसने जीता जानिए

Who is the men's cricketer of the year 2023?

icc  ने कहा Two ICC Men's Cricket World Cup 2023 champions  और एक भारतीय तेज गेंदबाजी दिग्गज को नवंबर 2023 के लिए ICC Men Player of the Month Award  के लिए shortlist शामिल   किया गया है। Shami  ने नवंबर में World Cup  में अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 12.06 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट हासिल किए। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल सात मैचों 24 विकेट लिए थे।

आज इन इन खिलाडियों को BCCI और ICC ने जन्मदिन की बधाई दी

Who is the player of the month November?

travis head  की बात करें तो वह चोट के कारण कई मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने चोट के बाद वापसी की और अक्तूबर महीने के अंत में New Zealand  के खिलाफ शानदार शतक लगाया। इस प्रदर्शन को हेड ने फाइनल तक जारी रखा। नवंबर में उन्होंने पांच वनडे में 220 रन बनाए। इस दौरान हेड का औसत 44 का रहा। सेमीफाइनल और फाइनल में उन्हें player of the match  चुना गया था। उन्होंने Australia को छठी बार champion बनने में अहम भूमिका निभाई।