सरकार पांच दिसम्बर को पेश करेगी पूरक बजट
Nov 23, 2022, 09:20 IST

इस बीच विपक्षी दलों ने बजट पेश करने की तारीख पर आपत्ति जताई है, क्योंकि यह दो विधानसभा सीटों (रामपुर और खतौली) और एक लोकसभा सीट (मैनपुरी) के मतदान के साथ मेल खाता है।
सपा विधायकों ने कहा कि जिस दिन मतदान हो रहा है उसी दिन विधानसभा सत्र बुलाना गलत है, इसे स्थगित करना उचित होगा।
सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि पूरक बजट छह दिसंबर को पारित हो जाए और सात दिसंबर को विधायी कामकाज हो।
--आईएएनएस
सीबीटी