Federal bank jobs फेडरल बैंक ने जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड I और एसोसिएट पदों के लिए आमंत्रित किए आवेदन
Jul 7, 2023, 12:02 IST
पांच जुलाई 2023, मुंबई: फेडरल बैंक जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड I और नॉन-ऑफिसर (क्लर्कियल) कैडर में एसोसिएट्स की नियुक्ति के लिए प्रतिभाशाली और तेज-तर्रार युवाओं की तलाश में है.
जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड I में अधिकारियों के लिए अहर्ता शर्त की बात की जाए तो 10वीं, 12वीं, स्नातक (ग्रेजुएशन)और स्नातकोत्तर (पोस्ट- ग्रेजुएशन) में कम-से-कम 60 फीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की आयु एक जून, 2023 को 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.
नॉन-ऑफिसर (क्लर्कियल) कैडर में एसोसिएट्स की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं और स्नातक में कम-से-कम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस पद के लिए आवेदन करने वालों की उम्र एक जून, 2023 को 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. एससी/ एसटी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. बैंक द्वारा निर्धारित अहर्ता शर्तों को पूरा करने वाले इच्छुक छात्र फेडरल बैंक की वेबसाइट के करियर पेज ( www.federalbank.co.in/career ) के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई, 2023 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर पाएंगे. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आकर्षक वेतन पैकेज, ग्रोथ के मौके और समग्र ट्रेनिंग कार्यक्रम के जरिए बैंकिंग इंडस्ट्री में अपने कौशल को निखारने और ज्ञान हासिल करने की उम्मीद कर सकते हैं.
फेडरल बैंक के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर अजीत कुमार के के ने नियुक्ति से संबंधित इस अभियान को लेकर उत्साह का इजहार करते हुए कहा, “फेडरल बैंक में हम प्रतिभा को पोषित करने और व्यक्तियों को उनके करियर में आगे बढ़ने के मौके देने में विश्वास करते हैं. हम अपनी टीम में नई प्रतिभाओं के शामिल होने और हमारे ग्राहकों को असाधारण बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के हमारे प्रयासों में उनके योगदान को लेकर काफी उत्साहित हैं.”